अमेरिका में पाकिस्तान: के न्यूयॉर्क सिटी में पाकिस्तान सरकार एक आलीशान होटल चला रही है और उसे वहां से 22 करोड़ डॉलर की कमाई हो रही है. इस खबर पर रिपब्लिकन नेता और उद्यमी विवेक रामास्वामी खूब भड़क गए. उन्होंने यह रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये तो बड़े गजब की बात है!’
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास रामास्वामी ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया था, उसे लेखक जॉन लेफ़ेवर ने शेयर किया था. इसमें दावा किया गया है कि इस होटल में अवैध प्रवासियों को रखा गया है. इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके रामास्वामी ने एक्स पर कहा, ‘अवैध प्रवासियों के लिए टैक्सपेयर्स के पैसों से चलने वाला होटल पाकिस्तानी सरकार के स्वामित्व में है. इसका मतलब है कि न्यूयॉर्क सिटी के करदाता हमारे ही देश में अवैध प्रवासियों को रखने के लिए एक विदेशी सरकार को पैसे दे रहे हैं. ये तो बड़े गजब की बात है.’
19 मंजिला यह आलीशान होटल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के नाम पर है. इस होटल को चलाने और वहां रहने वाले प्रवासियों के खर्च का पेमेंट न्यूयॉर्क के करदाताओं के पैसों से किया जाता है.
जॉन लेफ़ेवर ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि पाकिस्तान सरकार के साथ यह ‘फायदे का सौदा’ 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के IMF बेलआउट पैकेज का हिस्सा था. वह जियो टीवी की एक रिपोर्ट का हवाला दे रहे थे, जिसमें एक पाकिस्तानी मंत्री के हवाले से यह बात कही गई थी.
लेफ़ेवर ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘यह होटल पाकिस्तान सरकार के स्वामित्व में है और यह सौदा 1.1 अरब डॉलर के IMF बेलआउट पैकेज का हिस्सा था, ताकि पाकिस्तान अपने अंतरराष्ट्रीय कर्ज को चुकाने में चूक से बच सके. इस फायदे के सौदे से पहले, होटल 2020 से बंद था. काफी समय से यहां लोग कम आ रहे थे और इसे नए सिरे से बनाने की सख्त जरूरत थी.’
लेफ़ेवर ने होटल की एक तस्वीर भी शेयर की, साथ ही पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक का बयान भी शेयर किया, जिसमें कथित सौदे का जिक्र था. लेफ़ेवर ने शेयर किए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, जियो टीवी ने मंत्री के हवाले से बताया, ‘इस लीज एग्रीमेंट से पाकिस्तान सरकार को करीब 22 करोड़ डॉलर का राजस्व होने की उम्मीद है. 1,250 कमरों के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया था. तीन साल की लीज अवधि खत्म होने के बाद यह होटल पाकिस्तान सरकार को वापस कर दिया जाएगा.’
यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश में अवैध प्रवासन को रोकने की जरूरत पर लगातार जोर दे रहे हैं. ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान को अवैध आव्रजन समेत कई अन्य मुद्दों के इर्द-गिर्द केंद्रित किया था.
विवेक रामास्वामी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को एक नए ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है. इसके तहत उन्हें अनावश्यक नियमों में कटौती, फिजूलखर्ची में कमी और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन जैसे काम करने हैं.