अवधेश यादव हत्याकांड : बुलाकर घर ले गया, लौटते समय पीछे से सिर में मार दी गोली-2024

घटना के रोज 31 जुलाई को रात करीब 8:10 में कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव अपने घर में पत्नी और बच्चे के साथ बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी राहुल कुमार यादव के मोबाइल से पूर्व चेयरमैन के मोबाइल पर कॉल आया. पूर्व चेयरमैन के कॉल रिसीव करते ही राहुल ने कहा- चाचा थोड़ा घर से बाहर निकलिए कुछ जरूरी काम है. खाना छोड़ कर पूर्व चेयरमैन घर से बाहर निकले, तो राहुल पूर्व चेयरमैन को अपने साथ लेकर घर चला गया

हमलावर के साथ 21 मिनट हुई बातचीत

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 8 बज कर 31 मिनट पर पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव राहुल कुमार के घर से निकल कर अपने घर जा रहे थे. यानी 8:10 से 8:31 बजे तक अवधेश यादव आरोपित राहुल कुमार यादव के घर पर रहे. आखिर इन 21 मिनट के दरमियान मुख्य आरोपित राहुल कुमार यादव एवं अवधेश यादव के बीच क्या बातें हुई, इस पर से पर्दा राहुल की गिरफ्तारी के बाद ही उठेगा.

पीछे से सिर में गोली मार हो गया फरार

रात्रि 8:31 बजे अवधेश यादव तेजी से अपने घर की ओर जाने लगे. आरोपित भी उनके साथ ही आ रहा था. बीच में वह रुका और अवधेश आगे बढ़े. इसी बीच आरोपित ने पीछे से उनके सिर में गोली मार दी. गोली मारकर वह उसी दिशा में फरार हो गया, जिस दिशा से दोनों साथ आ रहे थे. गोली लगते ही पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव पक्की सड़क पर गिर गये. हो हल्ला होने के बाद बाहर निकले परिजनों ने उन्हें कसबा मैक्स-7 हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जैसे ही परिजन समेत कसबावासियों को पूर्व चेयरमैन की मौत की खबर मिली, सभी शोक डूब गये. मृत अवधेश के बड़े भाई शंकर यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव, मिट्ठू यादव का रो-रो कर बुरा हाल था.

रात में ही परिजनों से मिले एसपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आरोपी बख्शे नही जाएंगे. पुलिस हर बिंदु पर गहन छानबीन कर रही है. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के आदेश पर बुधवार की देर रात ही चिकित्सकों की एक टीम ने पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव को तीनपनियां स्थित उनके पैतृक घर लाया गया. शव के आते ही मृत अवधेश की पहली पत्नी सुलेखा देवी एवं दूसरी पत्नी सुनिधि कुमारी दहाड़ मार कर रोने लगीं.

स्वत: बंद रहा कसबा बाजार

पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव की हत्या को लेकर गुरुवार को कसबा बाजार स्वत: बंद रहा. घटना से कसबा वासियों में मातम छाया है.कसबा बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही अंतिम संस्कार के लिए निकला, तो लोगों का हुजूम उमड़पड़ा. पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव के शव को थोड़ी देर घर पर रखने के बाद पूरे सम्मान के साथ कसबा नगर परिषद कार्यालय लाया गया. वहां मौजूद कर्मियों समेत जनप्रतिनिधियों ने पूर्व चेयरमैन को दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

मासूम बजरंगी ने दी मुखाग्नि, तो रो पड़ा कसबा

अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को नौलक्खा श्मशान घाट लाया गया. यहां सात वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार ने पिता के शव को मुखाग्नि दी. इस दृश्य को देखकर श्मशानघाट में मौजूद हर एक व्यक्ति के आंखों में आंसू आ गये.

मैक्स-7 के पास जमीन की चर्चा

पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव हत्याकांड के बाद से मैक्स-7 अस्पताल के पास की एक जमीन चर्चा में है. चर्चा है कि घटना का मुख्य आरोपित राहुल इस जमीन को लेकर कुछ ज्यादा ही उतावला था. इस जमीन पर पूर्व चेयरमैन के परिवार की भूमिका उसे रास नहीं आ रही थी. इस जमीन की मापी का भी फैसला लिया गया था.

मुख्य आरोपित के बंद घर पर भीड़ ने की पत्थरबाजी

घटना के तुरंत बाद मुख्य आरोपित राहुल कुमार यादव, उसकी मां पिंकी देवी घर में ताला लगाकर फरार हो गए. वे किस रास्ते से फरार हुए, उन्हें किसने मदद की तथा किस चार पहिया वाहन पर सवार होकर निकले, इसकी जांच के लिए पुलिस तिनपनियां मुहल्ले की हर गली में लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने मुख्य आरोपित के घर पत्थरबाजी की. युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव एवं सदर एसडीपीओ-टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के समझाने पर आक्रोशित परिजन शांत हुए.

सदर एसडीपीओ-टू के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर हत्याकांड के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ-टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी है. गठित टीम द्वारा सभी आरोपितों के घर बुधवार की देर रात से ही छापेमारी जारी है, पर सभी आरोपित फरार हैं. पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.घटना के बाद मृत अवधेश यादव के परिजन मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव, बड़े भाई शंकर यादव, वैश्य नेता बमबम साह, भाजपा नेता मनोज मोदी, संजय मिर्धा, राजेश यादव, दुर्गा यादव, भाजपा नेता अनिल ठाकुर समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आठ दिनों के अंदर पुलिस इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो कसबा में आम जनता पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी.

मरंगा के छोटू यादव समेत आठ नामजद

31 जुलाई को कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव हत्याकांड में कसबा पुलिस ने आठ नामजद अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की है. मृत पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव की पत्नी सुनिधि कुमारी के आवेदन पर इस हत्याकांड में शामिल कसबा थाना क्षेत्र के राहुल कुमार यादव, पिंकी देवी, मरंगा के छोटू यादव, राकेश यादव उर्फ राका, विनीत कुमार, कसबा के गोलू झा उर्फ आर्यन कश्यप, कसबादोगच्छी के मो शबीर समेत अन्य एक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मृत अवधेश के घर के बगल के एक युवक को गोली चलाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है. आरोपित के घर पर ताला लगा हुआ है. सीसीटीवी के अन्य एंगल से भी फुटेज की जांच की जा रही है. फिलहाल, परिजन सदमे में हैं, इसलिए घटना के पीछे के कारणों को लेकर अभी खुलासा नहीं हो पाया है. इधर, कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया की नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस फिलहाल हर बिंदु पर अलग-अलग अनुसंधान कर रही है, ताकि हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके. इसके लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गयी है तथा तकनीकी अनुसंधान भी किया जा रहा है.

एक नामजद गोलू झा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नगर परिषद कसबा के पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव हत्याकांड में नामजद बनाये गये एक आरोपित आर्यन कश्यप उर्फ गोलू झा को कसबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.कसबाथानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव हत्याकांड में नामजद आरोपित बनाये गये आर्यन कश्यप उर्फ गोलू झा को महावीर चौक स्थित उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस गिरफ्तार आरोपित से कड़ाई से पूछताछ कर रही है

Hathuwa Samachar

Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

संबंधित खबर

मां से बच्चे को छीनने की कोशिश, लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ा – 2024
  • November 9, 2024

ठाकुरद्वारा में शुक्रवार को देर रात लोगों ने मां की गोद से बच्चे को छीनने का प्रयास करते एक महिला को पकड़ लिया। बाद में परिजनों ने मोहल्ले वालों की…

आगे और पढ़ें

पढ़ना जारी रखें
प्रेमी ने शादी से मना किया तो प्रेमिका ने पेट्रोल छिड़क कर लगा ली आग -2024
  • November 9, 2024

बिहार के गया जिले से शादी करने से मना करने पर युवती ने बस स्टैंड के समीप आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। यह पूरा मामला गया जिले के…

आगे और पढ़ें

पढ़ना जारी रखें

Leave a Reply

आपसे खबर छूट गई

रिश्ते किए तार-तार, बड़े भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म 2024

रिश्ते किए तार-तार, बड़े भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म 2024

ससुराल में रह रहा था दामाद, बेटे के साथ मिलकर अचानक रेता बुजुर्ग ससुर का गला-2024

ससुराल में रह रहा था दामाद, बेटे के साथ मिलकर अचानक रेता बुजुर्ग ससुर का गला-2024

अमित शाह का सोनिया गांधी पर हमला, कहा- 21वीं बार फिर क्रैश होगा आपका ‘राहुल विमान’

अमित शाह का सोनिया गांधी पर हमला, कहा- 21वीं बार फिर क्रैश होगा आपका ‘राहुल विमान’

MP में मंत्री के बेटे से हुई लाखों की ठगी, लेबर सप्लाई के नाम पर ठगी-2024

MP में मंत्री के बेटे से हुई लाखों की ठगी, लेबर सप्लाई के नाम पर ठगी-2024

अश्लील डांस से मना किया तो ग्वालियर में फंसी रशियन, पासपोर्ट छीना-2024

अश्लील डांस से मना किया तो ग्वालियर में फंसी रशियन, पासपोर्ट छीना-2024

पंडित धीरेंद्र शास्त्री, हम यहीं से क्रांति करेंगे तुम्हारी हवा खिसक जाएगी – 2024

पंडित धीरेंद्र शास्त्री, हम यहीं से क्रांति करेंगे तुम्हारी हवा खिसक जाएगी – 2024