कंप्यूटर या लैपटॉप में Hindi Typing कैसे करें? 2025

जब भी कोई व्यक्ति नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदता है तो उसमें Hindi Typing करने में काफी ज्यादा समस्याएं आती है। क्योंकि कंप्यूटर में डिफ़ॉल्ट भाषा इंग्लिश होती है जिसकी वजह से हिंदी टाइपिंग करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। अधिकतर लोगों को लगता है कि कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग नहीं की जा सकती है, परंतु ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

कंप्यूटर में Hindi Typing करके के लिए आप लैंग्वेज एंड इनपुट सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा को ऐड कर सकते हैं। साथ ही आप गूगल हिंदी इनपुट टूल्स एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कई ऑनलाइन ट्रांसलिट्रेशन टूल्स भी हैं जोकि लेपटॉप/कंप्यूटर में हिंदी में टाइपिंग करने में मदद करते हैं। आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि अपने किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी में टाइपिंग कैसे करें?

कंप्यूटर में Hindi Typing कैसे करें? (विंडोज सेटिंग से)

आप अपने विंडोज लैपटॉप या कंप्यूटर में लैंग्वेज एंड इनपुट सेटिंग में जाकर हिंदी लैंग्वेज को ऐड करके बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ़्टवेयर के अपने लैपटॉप में कहीं पर भी (किसी भी एप्लीकेशन में) हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो।

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की सेटिंग में चले जाएं।

2. अब इसके बाद Time & Language नामक सेटिंग में आ जाएं। फिर अब इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए साइड बार में Region Languages बटन पर क्लिक करें

3. अब उसके बाद + Add a languages पर क्लिक करें। उसके बाद यहां देर सारी भाषाएं होगी परन्तु यहां पर “हिंदी” पर क्लिक करें

4. उसके बाद अब हिंदी सेलेक्ट होने के बाद फिर से “हिंदी” पर टैप करें। अब Set as default पर टैप करें।

5. अब इसके बाद Hindi Typing के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट या नोटपैड ओपन करें। जहां पर भी आपको हिंदी टाइपिंग करना है। उसके बाद फिर Window + Space बटन को एक साथ दो बार दबाएं।

6. अब आप जो भी टाइप करोगे वह हिंदी में लिखा जायेगा।

वहीं अगर आपको फिर से इंग्लिश में टाइप करना है तो फिर से Window + Space बटन को दो बार दबाएं।

गूगल इनपुट क्रोम एक्सटेंशन से कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

अगर आपको अपने लैपटॉप में सिर्फ़ गूगल क्रोम ब्राउज़र में हिंदी टाइपिंग करनी है तो आप उसमे Google Input Tools के एक्सटेंशन को ऐड कर सकते हो।

1. सबसे पहले Google Input Tools क्रोम एक्सटेंशन नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब जैसे ही यह एक्सटेंशन ब्राउजर के अंदर डाउनलोड हो जाए तो उसके बाद Add to chrome पर टैप करें। फिर इसके बाद Add Extension पर क्लिक करें।

3. अब फिर इसके बाद ब्राउजर में उपर की तरफ दिए Extension आइकॉन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद PIN पर क्लिक करें ताकि आपको इस एक्सटेंशन को एक्सेस करने में आसानी हो।

4. फिर इसके बाद अब अब गूगल इनपुट टूल्स एक्सटेंशन पर क्लिक करें। फिर यहां से Extension Options में जाएं।

5. अब इसके बाद आपको यहां ढेर सारी भाषाएं दिखेगी लेकिन आपको ध्यान रखना है कि यहां पर “अ Hindi – हिंदी” को सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद Arrow पर टैप करें और हिंदी भाषा अब एक्सटेंशन में ऐड हो चुकी है।

6. अब हिंदी टाइपिंग के लिए कोई भी ऑनलाइन नोटपैड ओपन करें। या फिर क्रोम ब्राउज़र में जिस भी वेबसाइट पर Hindi Typing करनी है उसको ओपन करें।

7. फिर उसके बाद Extension आइकॉन पर क्लिक करके हिंदी सेलेक्ट करें।

8. अब जैसे जैसे आप इंग्लिश में लिखोगे तो वह ऑटोमेटिक स्पेस दबाते ही Hindi Typing हो जाएगा।

इस तरह बहुत ही आसानी से आप इंगलिश कीबोर्ड से ही अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र में Hindi Typing कर पाओगे।

ऑनलाइन ट्रांसलेशन टूल से लैपटॉप में हिंदी में टाइपिंग कैसे करें?

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में www.easyhindityping.com नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद “यहां टाइप करें” नामक बॉक्स में आपको इंग्लिश में कुछ भी लिखना है। जैसे ही आप लिखना शुरू करोगे और उसके बाद <Space> बटन दबाओगे तो वह ऑटोमेटिक हिंदी में बदल जाएगा। जैसा कि आप इमेज में देख रहे हैं।

3. अब इस तरह से आप Hindi Typing कर लीजिए और फिर Copy बटन पर क्लिक करके कॉपी करें। अब इसे आप कही भी पेस्ट कर के इस्तेमाल कर पाओगे।

अगर आप अपने लैपटॉप में कभी कभी Hindi Typing करते हो तो इस टाइप के ऑनलाइन ट्रांसलेशन टूल की मदद ले सकते हो। 

मैकबुक में हिंदी में टाइपिंग कैसे करें?

अगर आप ऐपल मैकबुक का इस्तेमाल करते हैं तो उसमे भी सेटिंग में जाकर हिंदी लैंग्वेज को ऐड कर सकते हैं और बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ़्टवेयर के हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने मैक में System Settings को ओपन करें।

2. अब सेटिंग में थोड़ा स्क्रॉल डाउन करे और इसके बाद फिर लेफ्ट साइड में Keyboard नामक दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। फिर इसके बाद Languages के आगे दिए गए Edit बटन पर टैप करें।

3. अब यहां सर्च बॉक्स में पहले Hindi सर्च करें। उसके बाद India सेलेक्ट करके OK पर क्लिक करें।

4. अब आपको Press  key में Change Input Source को चुनना है। 

5. अब जब भी आपको इंग्लिश से हिंदी या फिर हिंदी से इंग्लिश भाषा में स्विच करना है! तो फिर दो बार मैक में Fn बटन को दबाएं।

इस तरह से आप आसानी से मैकबुक में किसी भी समय हिंदी टाइपिंग कर पाओगे।

अगर आपको अभी भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Hindi Typing करने में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हो।

Leave a Reply