सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप एनएच-27 पर डीसीएम गाड़ी से आ रहे मजदूरों को पीछे से बोलेरो के धक्का मारने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, तीन अन्य घायलों को महम्मदपुर स्थित निजी क्लीनिक में इलाज के बाद चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया. बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के 19 वर्षीय बिरंजन कुमार सहनी, केसरिया थाना के मलाही टोला गांव के रंजीत यादव, शिवहर के मंटू कुमार, सुमन कुमार, रामपुर थाना के डुमरी कर्सरी गांव के चंदन कुमार दिल्ली से छठ पूजा में अपने घर डीसीएम ट्रक से आ रहे थे. रास्ते में रविवार की अहली सुबह महम्मदपुर के गोपालपुर गांव स्थित चंदन पेट्रोलियम के समीप एनएच 27 पर ट्रक खराब हो गया. इस कारण सभी मिलकर ट्रक को धक्का देने लगे. तब तक पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया, जिससे सभी मजदूर घायल हो गये. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बिरंजन कुमार एवं रंजीत यादव की मौत हो गयी. वहीं धक्का मारने के बाद बोलेरो में सवार लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच-27 पर सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
कुचायकोट : महज 3 वोटों से हुई थी मुखिया पद की जीत, एक बूथ पर दोबारा चुनाव का आदेश-2024
गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड की बखरी पंचायत में हुए मुखिया के चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी को लेकर मुंसिफ पीयूष पायल के कोर्ट ने एक बूथ पर दोबारा चुनाव कराने का…
आगे और पढ़ें