बिहार के गया जिले में पुलिस लाइन स्थित महिला बैरक में सोमवार (11 नवंबर) को एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा कथित खुदकुशी मामले में नया मोड आ गया है. इस मामले में अब बांके बाजार थाने में पोस्टेड एक दारोगा की भूमिका सामने आई है. मृतका सिपाही के परिजनों ने एक दरोगा पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि एक दरोगा उसे (मरने वाली सिपाही लगातार परेशान कर रहा था. मृतक महिला सिपाही विभा कुमारी के पिता के मुताबिक, आरोपी दरोगा का नाम शिवम कुमार है. पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी दरोगा ने एक बार विभा कुमारी की आबरू भी लूटनी चाही थी, जिस पर विभा ने पुलिस में कंपलेन भी की थी
पीड़ित पिता ने दरोगा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित पिता ने बताया कि विभा कुमारी ने करीब एक वर्ष पहले खिजरसराय थाने में उक्त दारोगा के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था. उस समय कांस्टेबल विभा और दारोगा शिवम खिजरसराय थाने में तैनात थे. उस मामले में प्रोसिडिंग चल रही थी. प्रोसिडिंग अंतिम स्टेज में था. इसी मामले में आरोपी दारोगा शिवम कुमार उसे लगातार परेशान कर रहा था. आरोपी ने उनकी बेटी को कई बार धमकाया था और जान से मारने की धमकी दी थी.