गोपालगंज जिले का एकमात्र चर्चित सबेया एयरपोर्ट की जमीन की घेराबंदी का काम लगभग पूरा हो गया है। अब अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन एक्शन मोड में है। अधिकारियों के दौरे के बाद अब लोगों में उड़ान की उम्मीद जग गयी है। लोकसभा चुनाव के बाद जहां केंद्र में एनडीए की सरकार बन गयी है, वहीं गोपालगंज में सांसद आलोक कुमार सुमन की दूसरी बार जीत के बाद अब अधिकारियों ने सभी एयरपोर्ट का दौरा शुरू कर दिया है। डीएम मोहम्मद मकसूद आलम तथा अन्य अधिकारियों की जांच-पड़ताल तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही सबेया एयरपोर्ट की जमीन से हवाई जहाज भी उड़ना शुरू हो जायेगा।
गोपालगंज के सांसद सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने 27 जनवरी 2024 को सबेया एयरपोर्ट की घेराबंदी के लिए शिलान्यास किया था। इसके बाद घेराबंदी के काम को शुरू कर दिया गया था। सबेया एयरपोर्ट को केंद्र सरकार द्वारा उड़ान योजना में शामिल किया गया था।इसको लेकर सांसद के काफी प्रयास के बाद केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय से एयरपोर्ट को उड़ान योजना के लिए अधिग्रहित किया है। इस पर सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने अपने निजी मद से एयरपोर्ट के 280 एकड़ जमीन जमीन को भू-रक्षा के उद्देश्य से घेराबंदी करने के लिए 30 लाख रुपये दिये हैं।
सांसद द्वारा आवंटित की गयी राशि से एयरपोर्ट की मुसहर टोली से उत्तरी इलाके में खाली पड़े भू-भाग की घेराबंदी करायी गयी है। वहीं एयरपोर्ट की जमीन की घेराबंदी के साथ-साथ अब अतिक्रमण को भी अतिक्रमित भू भाग को खाली करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर अब नोटिस दिया जा रहा है। प्रशासन अब तेजी से एयरपोर्ट के अतिक्रमण अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है।
सबेया एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं राजीव गांधी और इंदिरा गांधी
आपको बता दे की गोपालगंज के इस सबेया एयरपोर्ट पर कभी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी जहाज से उतर चुके हैं। जिस समय गोपालगंज लोकसभा के सांसद नगीना राय हुआ करते थे, उसी समय नगीना राय के चुनाव प्रचार में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी आए हुए थे। उनसे पूर्व उनकी मां और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी हवाई जहाज से उतरकर इस एयरपोर्ट के मैदान में अपनी चुनावी सभा कर चुकी है। अब डॉक्टर आलोक कुमार सुमन के सांसद होने के बाद इस एयरपोर्ट की दशा और दिशा सुधर रही है। जिले वासियों को उम्मीद है कि बहुत जल्द सबेया एयरपोर्ट से हवाई जहाज का उड़ान शुरू हो जाएगा।