गोपालगंज. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे मंदिर लाखों भक्तों के आस्था का केंद्र है. यहां बिहार ही नहीं यूपी, नेपाल, झारखंड समेत अन्य प्रदेशों से भी भक्त मां के दर्शन के लिए बड़े ही निष्ठा के साथ पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर परिसर में कुछ ऐसे तत्व सक्रिय हो उठे हैं, जो अपने चंद लाभ के लिए थावे आने वाले भक्तों की आस्था पर चोट पहुंचा रहे हैं. कुछ बुद्धिजीवियों ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि जो भक्त एक बार इनके चंगुल में फंस गये, वे दोबारा थावे आने में सौ बार सोचेंगे. ऐसे में अंतत: क्षति तो थावे के ही लोगों को हो रही है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच को सूचना मिली कि थावे मेले में जुए का अड्डा पिछले कई महीनों से चल रहा था. जहां कई लोगों से हजारों- हजार रुपये रोज ठगे जा रहे हैं. डीएम ने तत्काल थावे के बीडीओ अभय प्रताप राय को सूचना देकर कार्रवाई करने का आदेश दिया. बीडीओ ने थावे के सीओ व थानाध्यक्ष को सूचना देकर डीएम के आदेश से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की बात कही. घंटों बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. दोबारा डीएम ने जब बीडीओ से पूछा, तो उन्होंने खुद मंदिर के टीओपी प्रभारी सुनील कुमार के साथ जुए के अड्डे पर छापेमारी की. वहां एक पीड़ित ने 10 हजार रुपये ठग लेने का आरोप लगाया, तो दूसरे ने पांच हजार, तीसरे ने एक हजार और लगभग पांच अन्य लोगों ने भी एक-एक हजार रुपये ठग लेने का आरोप लगा दिया. जुए के अड्डे का संचालक सरेआम अधिकारियों के परमिशन होने की बात कह कर अड़ गया. उसके बाद जब गिरफ्तार कर लेने का आदेश बीडीओ ने दिया, तो सभी का पैसा लौटा कर भाग निकला. उसके बाद बीडीओ ने दुकान को बंद करा दिया. भक्तों को वाहनों के पार्क करने में होना पड़ता है जलील थावे मंदिर में आने वाले भक्तों को वाहनों के पार्क करने में जलील होना पड़ता है. कई बार तो आने वाले भक्तों के साथ मारपीट तक जैसे हालात बन जाते है. पार्किेंग का ठेका लेने वाले मनबढ़ू, लठैत किस्म के लोगों को लगाकर जबरन पैसे की वसूली कराते हैं. कोई एक मिनट पैसा देने में लेट करे, तो ये उनको बेइज्जत कर देते हैं. और तो और मंदिर के पूरब कई होटल, गेस्ट हाउस, मैरिज हाऊस बने हैं, वहां जाने वाले वाहनों से भी जबरन पैसा वसूला जा रहा है. इस मामले में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं इस संबंध में थावे मंदिर समिति के सचिव व एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि थावे को बदनाम करने वाले चाहे जो भी हों, उनको पहचान कर कार्रवाई की जायेगी
एक राष्ट्र-एक चुनाव पर सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, संसद के इसी सत्र में बिल पेश होने की संभावना-2024
One Nation-One Election: शीतकालीन सत्र के दौरान ही केंद्र सरकार एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक संसद में पेश कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने इसके लिए…
आगे और पढ़ें