बिहार के गोपालगंज में बेखौफ शराब तस्करों और अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वे पुलिस की स्टिकर लगाकर जिले में सरेआम शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस की ओर से जब ऐसे शराब तस्करों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग भी कर दी. हालांकि इस फायरिंग में कोई पुलिस कर्मी घायल तो नहीं हुआ है. लेकिन, पुलिस के इस जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया है. गोली तस्कर के पैर में लगी है. जिसे गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर काकड़कुंड गांव का बताया जा रहा है.
गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित के मुताबिक नए साल की पहली रात को करीब 3 बजे नगर थाना की पुलिस के द्वारा पुलिस के स्टीकर की लगी एक कार को रोका गया. गोपालगंज पुलिस के द्वारा इस कार को रोके जाने पर कार चालक तेजी से कार को लेकर भागने लगा. वह शहर के कैलाश होटल के समीप डिवाइडर को तोड़ते हुए हजियापुर मानिकपुर रोड में चला गया. पुलिस की ओर से जब कार का पीछा किया गया तब इस कर को रुकवाने के दौरान ही अपराधियों ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
हालांकि इस फायरिंग में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है. लेकिन, गोपालगंज पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस का दावा है कि घायल व्यक्ति का नाम राजू राम है. वह शराब तस्कर है. पुलिस ने इस मामले में कार को जब्त कर लिया है. मुठभेड़ में चार अपराधी शामिल थे, जिसमें दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, इन अपराधियों के पास से एक गाड़ी, देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है.
बता दें, इस घटना से पहले ही हथुआ और मांझागढ़ थाना क्षेत्र में कल शाम को फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें मांझागढ़ में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए, जब की हथुआ में अपराधियों ने संध्या स्वीट्स दुकान पर फायरिंग की. इसमें दुकान का मैनेजर और सुपरवाइजर घायल हो गया. इस तरह नए साल के पहले दिन ही अपराधियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी है. हालांकि एसपी सभी मामलों में कार्रवाई की बात कह रहें हैं.
2 thoughts on “गोपालगंज में पुलिस की स्टिकर लगाकर जिले में सरेआम शराब की तस्करी-2024”