गोपालगंज शादी समारोह में महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहे युवक का विरोध करना दामाद को महंगा पड़ गया. रात में सोने के दौरान ईंट से हमला कर ससुराल आए दामाद की हत्या कर दी गई. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव की है. मृतक का नाम अवधेश राम है, जो सीवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव का रहने वाला था. अपनी पत्नी के साथ उसके ममेरे भाई की शादी शामिल होने के लिए पहुंचा हुआ था. शनिवार की सुबह हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या से परिजन गमगीन हैं.
गोपालगंज गाड़ी में जगह नहीं, मौत खींच लाई
परिजनों ने बताया कि अवधेश राम अपनी पत्नी नीतू देवी के मामा श्रीभगवान राम के बेटे संदीप राम के शादी समारोह में भाग लेने सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में आया था. शुक्रवार को संदीप के बरात जाना था, लेकिन गाड़ी में जगह नहीं मिलने के कारण बहुत से बराती नहीं जा पाये, जिसमे अवधेश राम भी नहीं जा सका.
मिथुन महतो ने ईंट से किया हमला
परिजनों ने बताया कि बरात जाने के बाद रात में अमरपुरा का मिथुन महतो आया. महिलाओं के साथ बदतमीजी करने लगा. इस पर अवधेश राम से उसकी कहासुनी हो गई. बाद में मिथुन महतो चला गया और अवधेश राम घर के ठीक सामने मचान पर सो गए. इतने में मिथुन महतो आया और ईंट से हमला कर दिया. हमले में अवधेश महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
आनन-फानन में शादी कर लौटी बरात : अवधेश राम की हत्या की खबर पर बरात में खलबली मच गई. आनन-फानन में शादी संपन्न करवाकर बराती वापस आये. हत्या की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष हरेराम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अवधेश राम की हत्या की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी नीतू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.