गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र की ब्लॉक कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर छह में 22 वर्षीय मेडिकल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस व एफएसएल की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक की पहचान वार्ड नंबर छह निवासी संजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र वेदांत सिंह के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि युवक मेरठ में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था. छठ पूजा में वह अपने घर आया था. वापस 14 नवंबर को जाने वाला था. इसी बीच सोमवार की रात मछली-चावल खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. तोड़ा गया दरवाजा, तो फंदे से लटकता मिला वेदांत सुबह जब उसका भाई आदित्य उसे जगाने गया,
तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला, तब परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. इसके बाद भाई ने दरवाजा को तोड़ा, तो वेदांत का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ देख चीत्कार मार कर रोने लगा. पलभर में पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
मृतक की मां अपने बेटे का शव देख विलाप करती हुई बार-बार जमीन पर गिर पड़ती और रोते-रोते बेहोश हो जाती. परिजनों की चीख-पुकार से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. वहीं मौत की सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
समाचार भेजे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं शव के पास से छात्र का टूटा हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि फांसी के फंदे से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.