गोपालगंज. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टर समेत पांच लोगों से रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तीनों अपराधी पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया और जोगापट्टी थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. एसपी अवधेश दीक्षित ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवकों ने बरौली थाने के बरौली निवासी डॉ मामुन यहवा राही, डॉ बिरेश कुमार समेत पांच से कॉल करके डेढ़ लाख की रंगदारी मांगी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए बरौली थाने में एफआइआर दर्ज की गयी और एसडीपीओ-टू अभय रंजन के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी ने टेक्निकल सेल की मदद से पश्चिम चंपारण में छापेमारी कर गुड्डू कुमार, दिलीप कुमार और नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में इन्होने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर रंगदारी मांगते थे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य नहीं हैं, साइबर क्राइम जैसे यूआइपी कॉल, डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से लोगों को डरा धमका कर रुपये की ठगी का काम करते थे. एसपी ने कहा कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Gopalganj News : गोपालगंज के फरार अपराधियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार-2025
गोपालगंज सिविल कोर्ट परिसर में हुए फायरिंग केस में पुलिस ने फरार अपराधियों पर दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है. पुलिस ने सीवान और गोपालगंज के अलग-अलग इलाकों में अपराधियों…
आगे और पढ़ें