बरेली प्रेमिका: नाथ मंदिर बरेली में प्रेम से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अपने प्यार के लिए एक लड़की चेन्नई से बरेली आ गई. युवती ने बताया कि बरेली के एक युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे के नंबर लिए और उनकी बात होने लगी. बातों-बातों में उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों का प्यार इस हद तक बढ़ गया कि बरेली का युवक लड़की से मिलने चेन्नई गया और होटल के कमरे में उन्होंने मांग भरने की रस्म भी पूरी की और दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाये. मामला तब गड़बड़ हो गया जब…
होटल में दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने से लड़की गर्भवती हो गई. बस यहीं से लड़का लड़की से कन्नी काटने लगा और मौका निकाल कर बरेली भाग आया. अब पीड़ित युवती न्याय की गुहार लगाते हुए बरेली पहुंची है.
कैसे हुई मुलाकात
युवती का कहना है कि उसे इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था. वह प्रतिदिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट किया करती थी. राजेश नाम का कोई लड़का उसकी हर पोस्ट पर लाइक करता था और कमेंट करता था. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर शेयर किया. दोनों की व्हाट्सएप पर बातें होने लगी. इतना ही नहीं जब वह करीब आए तो दोनों ने प्यार का इजहार भी किया.
प्रेमिका के गर्भवती होने के बाद छोड़कर भागा प्रेमी
लड़की ने लोकल18 से बातचीत के दौरान बताया कि जब उसको पता चला कि वह गर्भवती हो गई है तो इस बात के बारे में जब उसने राजेश को बताया तभी राजेश उसे वहां से छोड़कर बरेली भाग आया. राजेश ने प्रमिका का नंबर भी ब्लॉक कर दिया. लड़की बताती है कि राजेश उससे मिलने चेन्नई पहुंचा था और चेन्नई में उसके साथ मांग भरने के बाद शारीरिक संबंध बनाया था. पति-पत्नी की तरह दोनों रह रहे थे.
दी जान से मारने की धमकी
युवती बताती है कि जब उसने लड़के के घर वालों से इन सब चीजों पर बात की तब उसके घर वालों और लड़के ने मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दी और यह कहा कि अगर वह बरेली आ जाएगी तो उसकी जान से मार देंगे, लेकिन अपने प्यार की चाहत में पीड़ित युवती बरेली पहुंची. बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना में उसने शिकायत की है कि वह राजेश से प्यार करती है और वह उसका पति है और उसकी कोख में पलने वाला बच्चा भी राजेश का है.
पीड़ित युवती के मुताबिक, अगर उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह अपनी जान दे देगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रेम की चाह में चेन्नई से बरेली पहुंची युवती को अपना प्यार मिल पाता है या नहीं.