बिना इंटरनेट कैसे करें UPI पेमेंट: अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आप कैश कम लेकर चलते होंगे और ज्यादातर पेमेंट अपने स्मार्टफोन में मौजूद UPI से करते होंगे. आजकल लोग सब्जी खरीदने से लेकर ई-रिक्शा वाले को किराया देने तक के लिए UPI पेमेंट का ही सहारा ले रहे हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि अगर आपके फोन का डेटा अचानक खत्म हो जाए और आपके पास पेमेंट के लिए कैश भी ना हो… तो पेमेंट कैसे करेंगे? क्या इंटरनेट के बगैर भी UPI काम कर सकता है?
जी हां, आप बिना इंटरनेट कैसे करें UPI पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि इंटरनेट कनेक्शन के बिना आप यूपीआई पेमेंट कैसे कर सकते हैं.
बिना इंटरनेट कैसे करें UPI पेमेंट कैसे करें ?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस बात को समझता है कि भारत के लोग धीरे-धीरे UPI पर निर्भर होते जा रहे हैं. इसलिए उसने एक नई सेवा शुरू की है, जिसमें बिना इंटरनेट कैसे करें UPI पेमेंट कर सकता है. यानी यूजर को इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिल सकता है.
इसके लिए आपको आधिकारिक USSD कोड पर कॉल करना होगा. ये कोड है *99#. इस नंबर पर विभिन्न बैंकिंग की सुविधा दी जाती हैं, जिसमें इंटरबैंक फंड भेजना और प्राप्त करना भी शामिल है. इसके अलावा आप बैंक अकाउंट में बैलेंस और UPI पिन सेट करने या बदलने जैसी सेवा का लाभ भी उठा सकते हैं.
अब आइये आपको बताते हैं कि इंटरनेट कनेक्शन खो जाने पर UPI पेमेंट करने के लिए *99# USSD कोड का उपयोग कैसे कर सकते हैं.
ऑफलाइन यूपीआई का इस्तेमाल ऐसे करें ( How to use UPI offline)
1. सबसे पहले आप *99# पर कॉल करें. आपका नंबर बैंक के साथ रजिस्टर होना चाहिए, इस बात का ध्यान रखें.
2. आपके फोन की स्क्रीन पर भाषा का चुनाव करने के लिए सही नंबर चुनने का विकल्प आएगा. आप नंबर लिखें.
3. अब आपके सामने कई बैंकिंग सुविधाओं का विकल्प आएगा, जैसे कि पैसा ट्रांसफर करें, बैलेंस चेक करें, ट्रांजेक्शन आदि.
4. अब आप अगर पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो 1 टाइप करें और Send पर प्रेस करें.
5. अब आप ये चुनें कि किस मोड से पैसा भेजना चाहते हैं, जैसे कि मोबाइल नंबर, UPI ID, पहले सेव्ड किसी व्यक्ति को या अन्य विकल्प को चुन सकते हैं. इसके बाद Send पर प्रेस कर दें.
6. अगर आप मोबाइल नंबर का ऑप्शन चुनते हैं तो उसका नंबर एंटर करें, जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं और इसके बाद भी Send पर टैप करें.
7. अब अमाउंट दर्ज करें और भेज दें.
8. अगर आप चाहें तो पेमेंट के लिए कोई रिमार्क भी डाल सकते हैं.
9. अब आप UPI PIN दर्ज करें और ट्रांजेक्शन पूरा करें.
10 . इस तरह आप ऑफलाइन भी अपना UPI ट्रांजेक्शन पूरा कर सकते हैं.
तो अब आप समझ गए होंगे कि बिना इंटरनेट भी आप UPI सेवाओं (UPI offline) का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ *99# पर कॉल करना है और निर्देशों का पालन करना है. इसके अलावा यूपीआई की एक और सेवा UPI Lite है, जिसके जरिये बिना पिन डाले आप फटाफट पेमेंट कर सकते हैं.
1 thought on “डेटा खत्म हो गया; बिना इंटरनेट कैसे करें UPI पेमेंट? जान लें ये ट्रिक-2025”