नाबालिग से किया रेप, गर्भवती होने पर खुलासा, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर के रहने वाले एक मकान मालिक को अपर जिला एवं सेशन जज पॉक्सो पंकज तोमर की अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही दोषी पर 1,55000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. दरअसल, दोषी ने अपने मकान में रहने वाली 13 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता जब गर्भवती हो गई, तो उसका अबॉर्शन करा दिया था. सजा सुनाए जाने के बाद दोषी को कोर्ट से सीधा जेल भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला साल 2021 का है. प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. नाबालिग पीड़िता की बुआ ने बताया कि उनकी भतीजी बाथरूम में अचानक चिल्लाने लगी. जब उसे वहां जाकर देखा, तो वह बेहोश हो गई. उसका शरीर खून से लथपथ था. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उसका अबॉर्शन हुआ है. कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती किशोरी का ट्रीटमेंट चला. जब उसे थोड़ा होश आया, तो उसने परिजनों को सारी बात बता दी. किशोरी के पिता दिव्यांग हैं, जो एक होटल में नौकरी करते हैं.

डरा-धमकाकर करता रहा रेप

लड़की की मां साल 2021 में गर्भ से थी और बेटी से घर के कामों में मदद करवाती थी. एक दिन वह छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई, तो उस वक्त मकान मालिक पंकज बिष्ट ने पहले किशोरी को चॉकलेट दी और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को डराकर वह उसके साथ गलत काम करता रहा. पीड़िता ने बताया कि वह उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देता था. पीड़िता डरकर उसके शोषण को सहती रही. इस दौरान किशोरी प्रेग्नेंट हो गई. वह अपनी बुआ के घर गई, तो उसका अबॉर्शन हो गया. शिकायत मिलने पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस ने जांच के बाद चार्जशीट अदालत में दाखिल की.

दोषी को 20 साल की सजा

अपर जिला एवं सेशन जज पॉक्सो पंकज तोमर की कोर्ट ने पंकज बिष्ट को दोषी पाया और उसे 20 साल की जेल सुनाई. साथ ही एक लाख 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. इस रकम में से पीड़िता को डेढ़ लाख रुपये प्रतिकार के रूप में दिए जाने के निर्देश दिए. जुर्माना न देने पर दोषी को 6 माह की अतिरिक्त कारावास होगी.

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    चेन्नई से बरेली पहुंची प्रेमिका, बोली- धोखेबाज को ले जाऊंगी साथ,-2024
    • November 24, 2024

    बरेली प्रेमिका: नाथ मंदिर बरेली में प्रेम से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अपने प्यार के लिए एक लड़की चेन्नई से बरेली आ गई. युवती ने बताया कि…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी ने किया 92 करोड़ का फ्रॉड,
    • October 30, 2024

    फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर ये लोग आम जनता से ठगा गया पैसा हवाला के जरिए विदेश भेजते थे। इस सोसाइटी ने उत्तराखंड में 92 करोड़ रुपये की ठगी…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    मुजफ्फरपुर : काम पर पति… बाजार में थी सास, शादी के 8 दिन बाद दुल्हन ने बॉयफ्रेंड संग किया ये कांड-2024

    गोपालगंज के लोगों को सबेया एयरपोर्ट का गिफ्ट, सांसद ने की पीएम मोदी से मीटिंग, जानें कब से मिलेगी फ्लाइट? 2024

    एक राष्ट्र-एक चुनाव पर सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, संसद के इसी सत्र में बिल पेश होने की संभावना-2024

    पछता रहे भाई अजित पवार: परिवार पर क्या बोले NCP नेता? 2024

    कौन हैं राहुल नार्वेकर? दूसरी बार चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष-2024

    ‘पीएम मोदी पर हमले की साजिश रच रहा मैनेजर’, युवक ने मुंबई पुलिस को भेजा मैसेज-2024