पूरे देश में कहीं भी चलेगा BSNL Wifi इंटरनेट! आ गई नई सुविधा-2024

BSNL Wifi पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है जिसने National BSNL Wifi Roaming सर्विस को लॉन्च किया है। अब BSNL यूजर्स भारत में अपने घर से बाहर निकलें और पूरे देश में कहीं भी अपने BSNL Wifi इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं| BSNL ने नेशनल वाईफाई रोमिंग सर्विस शुरू कर दी है जिससे FTTH (Fiber-to-the-Home) यूजर्स को देश के किसी भी कोने में BSNL वाईफाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट करके इंटरनेट चलाने की सुविधा मिलेगी.

1 thought on “पूरे देश में कहीं भी चलेगा BSNL Wifi इंटरनेट! आ गई नई सुविधा-2024”

Leave a Reply