उत्तर प्रदेश के झांसी में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा चल रही थी, उन्हें उनके सैकड़ों समर्थकों ने घेर रखा था। जयकारे लगाए जा रहे थे, फूल भी बरसाए जा रहे थे, कि इसी बीच फूलों की बौछार के साथ एक मोबाइल फोन सीधे उनकी कमपटी पर आ लगा। इस चोट से वे बाबा बागेश्वर एक बार को तो चौंक ही गए। हालांकि उन्होंने खुद बताया कि ये मोबाइल गलती से उन्हीं के एक भक्त के हाथ से छूटकर उन्हें लगा था।
