बिहार के गोपालगंज जिले में तेजी से बढ़ रहे एचआईवी के मरीज, 6 माह में मिले 228 नए मरीज

Bihar AIDS: पूरे विश्व में 1 दिसंबर यानी कल रविवार को विश्व एड्स दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान संक्रमण से बचने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बिहार के गोपालगंज में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक 6 माह में 228 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

बिहार के गोपालगंज में कुल 3200 मरीज जीवित है जो एआरटी सेंटर से प्रतिमाह दवा ले रहे हैं. सदर अस्पताल गोपालगंज में नोडल पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल से लेकर अक्टूबर 2024 तक 6 माह में 228 नए मरीज मिले हैं. वही कुल 32 सौ मरीजों की काउंसलिंग और दवा नियमित रूप से चल रही है

डॉक्टर लगातार लोगों से जांच को लेकर अपील की जा रही है. लोग जांच कम करा रहे हैं. जांच में बढ़ोतरी होगी तो मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान जताया जा है.

बता दें कि बिहार के कई जिलों में अब तक एड्स के मरीज मिल चुके हैं. प्रदेश में 3 हजार 583 से ज्यादा लोग एचआईवी संक्रमण से संक्रमित है. बिहार में सबसे अधिक HIV मरीजों की संख्या पश्चिम चंपारण के बेतिया जिले में मिली है.

3 thoughts on “बिहार के गोपालगंज जिले में तेजी से बढ़ रहे एचआईवी के मरीज, 6 माह में मिले 228 नए मरीज”

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks