भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी गांव निवासी शंकर महतो के तीस वर्षीय पुत्र तारकेश्वर कुमार का बेंगलुरु में चाकू से गला काट कर हत्या कर ओवर ब्रिज के नीचे फेंक दिया. .घटना की सूचना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घटना के संबंध में मृतक के भाई मुकेश कुमार ने बताया की सोमवार को परिवार के अन्य सदस्य घर आने के लिए केयरपुरम रेलवे स्टेशन आए तो हम लोगों को छोड़ने के लिए तारकेश्वर साथ में आए थे.जब हम लोगों का ट्रेन चल दिया
भगवानपुर सोमवार को परिवार के अन्य सदस्य घर
तो वे रात्रि में अपने क्वार्टर पर चले गए.उसके बाद मोबाइल से बात हुई तथा मंगलवार की रात्रि से मोबाइल बंद आ रहा था. .इसके बाद अनहोनी की आशंका से हमलोग परेशान थे.
तभी बुधवार को दिन स्थानीय लोगों से बात करने पर बताया कि केयर पुरम में ओवर ब्रिज के नीचे से पुलिस एक शव बरामद कर अपने साथ ले गई है.इसके बाद घटना की सूचना मिली,जिसमे केयर पुरम भगवानपुर पुलिस ने बताया की चाकू से गला काट कर हत्या की गई है.
बताया जाता है कि तारकेश्वर का खाने के दौरान दोस्तों के साथ विवाद हुई थी.इसी को लेकर उसकी हत्या की गई है..युवक बेंगलुरु में रहकर पेंटर का काम करता था.युवक तीन भाई मे सबसे बड़ा था.घटना के सूचना के बाद से माता हेवंती देवी,पत्नी सुगांती देवी,पिता शंकर महतो, के साथ साथ भाई मुकेश और गोलू से चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है.