मणिपुर टूट जाएगा… CM बीरेन सिंह ने कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल, लोगों से पूछा- उनको वोट क्यों दिया? 2025

मणिपुर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और संसद में राज्य के मुद्दों को नहीं उठाने पर हमला बोला. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार होने की वजह से मणिपुर टूटने से बच गया. सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर में लोगों ने अचानक भावनात्मक आवेग में आकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया,

लेकिन उसके दो सांसद संसद में राज्य के मुख्य मुद्दे नहीं उठा रहे हैं. इंफाल में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि अगर केंद्र में भाजपा नहीं होगी, तो मणिपुर टूट जाएगा. उन्होंने मणिपुr में तीन प्रमुख समुदायों को क्षेत्रीय स्वायत्तता देने के पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के सुझाव पर कांग्रेस की ‘चुप्पी’ की भी आलोचना की.

मणिपुर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मणिपुरी में कहा

सिंह ने मणिपुरी में कहा, “अचानक भावुक होकर जनता ने उनके पक्ष में मतदान किया. लेकिन क्या दोनों सांसदों ने सीमा पर बाड़ लगाने, एफएमआर (मुक्त आवागमन व्यवस्था) और अवैध आप्रवासियों की पहचान के बारे में कुछ कहा है? फिर वे कैसे चुने गए? ऐसे नाजुक समय में जब कई लोग मारे गए और विस्थापित हुए, उन्हें वोट कैसे दिए गए? मैं मणपुर के लोगों से पूछना चाहता हूं कि उन्हें वोट क्यों दिए गए. वे अब क्या कर रहे हैं?”

उन्होंने पूछा, “सांसदों को सदन में मुख्य मुद्दों पर बोलना चाहिए. दोनों सांसदों ने संसद में कौन से मुद्दे उठाए हैं?” ‘एक्स’ पर चिदंबरम की पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस मुद्दे पर कभी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया.

Leave a Reply