‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्‍हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर-2024

एक नव विवाहित दुल्हन ने अपने माता पिता और भाई पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. दुल्हन का आरोप है कि उसके माता-पिता और भाई ने ही उसके साथ धोखा किया, पहले उसको एक बूढ़े आदमी को बेच दिया, साजिश रची कि उस बूढ़े से उसकी शादी कर दें. इसके बाद जब लेकिन उसने बचने के लिए अपने मन की शादी कर ली तो पापा और भाई ने उसे देखते ही गोली मार देने की धमकी दी है. फिलहाल नव विवाहित दुल्हन ने बरेली के एसएसपी और डीएम से अपनी और अपने ससुराल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

बरेली के थाना किला के चंदन नगर की रहने वाली नई नवेली दुल्‍हन वैष्णवी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए बताया है कि उसके माता-पिता ने एक बूढ़े रिश्तेदार से उसकी शादी करना चाहते थे. इसी बूढ़े रिश्‍तेदार से चंद रुपए लेकर उसके माता-पिता ने उसे बेच दिया है. इस बात की जानकारी जब उसको हुई तो उसने बचने के लिए दो दिन पहले 28 नवंबर को थाना किला इलाके के चंदन नगर के रहने वाले सुजल से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है.

नई नवेली दुल्‍हन: अगर मैं शादी नहीं करती तो उस बूढ़े के हवाले…

नई नवेली दुल्‍हन वैष्णवी का आरोप है कि अगर वह शादी सुजल से नहीं करती तो उसके माता-पिता उस बूढ़े आदमी के हवाले कर देते. वैष्णवी का आरोप है कि उसने अपने माता-पिता और भाई की बात नहीं मानी तो अब वह उससे रंजिश मानने लगे हैं और उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह अब वैष्णवी और उसके पति सुजल को देखते ही गोली मार देंगे. वैष्णवी बेहद घबराई हुई है और उसने बरेली के एसपी अनुराग आर्य और डीएम से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

'मेरे साथ पापा और भाई ने...', नई नवेली दुल्‍हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर

माता-पिता और भाई अब जान के पीछे पड़े

नई नवेली दुल्‍हन वैष्णवी का आरोप है कि उसके माता-पिता पहले ही पैसा लेकर उसको बेच चुके थे और जब उसने अपने माता-पिता और भाई की बात नहीं मानी तो वह अब उसके जान के पीछे पड़ गए हैं. वैष्णवी ने आशंका जाहिर की है कि उसके माता-पिता और भाई उसके पति सुजल और ससुराल वालों के साथ कभी भी कोई अनहोनी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने वैष्णवी की शिकायत के आधार पर उसकी जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks