उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मोबाइल फोन खरीदने की जिद पर अड़ी बेटी ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका की अगले माह शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियों के बीच बेटी के आत्मघाती कदम उठाने से पड़ोसी भी सन्न है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव निवासी संपत रानी अपनी बेटी और बेटों के साथ रहती है। इसके पति रामाधीन कुशवाहा की सात साल पहले मौत हो गई थी। संपत रानी की बेटी अनीता (19) ने अपनी मां से एक मोबाइल फोन खरीदने की जिद की। मां ने मोबाइल फोन खरीदने से मना करते हुए उसे डांट दिया। घर में इसी बात को लेकर मां और बेटी में जमकर तकरार हुई जिस पर अनीता ने गुस्से में आकर अपने कमरे में चली गई और वह फांसी के फंदे पर झूल गई। फांसी के फंदे पर लटकते देख परिजनों के होश उड़ गए।
आननफानन अनीता को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उसे नजदीक के सरकारी अस्पताल ले गए जहां डाँक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जलालपुर थाना प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि गुरुवार को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच कराई जा रही है।
अगले माह महोबा से बेटी की आनी थी बारात, मोबाइल
परिजन बदहवाश संपत रानी ने बताया कि बेटी अनीता की शादी महोबा जिले के पनवाड़ी गांव निवासी पुष्पेन्द्र के साथ तय हुई थी। अगले माह बेटी की बारात आनी थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां भी चल रही थी तभी इसने आज मोबाइल फोन खरीदने की जिद की। बताया कि मोबाइल फोन खरीदने से मना करने पर बेटी ने फांसी लगा ली है। इस घटना से उसकी बड़ी बहन रोशनी, भाई देवी शरण व जयवीर बदहवाश है।