पूर्वांचल के माफिया रहे मुख्तार अंसारी के विधायक बेटा अब्बास अंसारी सहित पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली कर्वी में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर यह मुकदमा लिखा गया है। तहरीर के मुताबिक गैंग लीडर अब्बास अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर जो पूर्व में रगौली जेल चित्रकूट में निरुद्ध था।
अब्बास अंसारी पर रंगदारी वसूलने के अपराध में दर्ज हुए मुकदमे
वर्तमान में प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार कासगंज में निरुद्ध है। जिला कारागार में निरुद्ध रहने के दौरान गैंग के सक्रिय सदस्य नवनीत सचान पुत्र सत्येन्द्र सचान निवासी शंकर बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट, नियाज अंसारी पुत्र मुन्ना अंसारी निवासी रेवतीपुर कंशरायपट्टी थाना रेवतीपुर जिला गाजीपुर, फराज खां पुत्र मुन्ने खां निवासी द्वारिकापुरी पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी, शहबाज आलम खां पुत्र शाहिद आलम खां निवासी अर्दली बाजार थाना कैन्ट जनपद वाराणसी के साथ लोगो को भय में डाल कर अवैध रूप से रंगदारी वसूली कर मारपीट करते है।