रश्मिका मंदाना का हुआ छोटा-सा एक्सीडेंट, ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिया-2024

साउथ फिल्मों से लोगों की चहेती बनीं रश्मिका मंदाना अब हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चला रही हैं। हालांकि कुछ समय से वह सोशल मीडिया पर दिखाई नहीं दीं। वहीं, पपाराजी ने भी उन्हें किसी जगह स्पॉट नहीं किया। एयरपोर्ट से लेकर किसी इवेंट में भी वह नजर नहीं आईं। इसके पीछे की वजह थी कि उनका एक्सीडेंट हो गया था। इसकी जानकारी ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली ने इंस्टाग्राम पर दी है और अपना हेल्थ अपडेट भी शेयर किया है।

श्मिका मंदाना ने 9 सितंबर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें वह अजीब चेहरा बनाते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि उनका एक छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया था, ‘हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप? मुझे पता है कि मैं लंबे समय से न पब्लिकली दिखी हूं और न ही सोशल मीडिया पर आई हूं। काफी लंबा समय बीत गया है। पिछले महीने मैं बहुत एक्टिव नहीं रही हूं। इसकी वजह ये है कि मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। फिलहाल मैं ठीक हो रही हूं।’

रश्मिका मंदाना ने दिया हेल्थ अपडेट

रश्मिका ने आगे बताया, ‘डॉक्टर्स के कहने पर मैं घर पर ही थी। अब मैं पहले से बेहतर हूं। और मैं सुपर एक्टिव होने के फेज में हूं तो आप सभी मुझे इससे निपटने के लिए शुभकामनाएं दें। और हमेशा अपना ख्याल रखने को प्रायोरिटी बनाएं। क्योंकि जीवन बहुत ही नाजुक और छोटा है और हम नहीं जानते कि हमारे पा कल होगा या नहीं, इसलिए हर दिन खुशी चुनें। और एक और अपडेट ये है कि मैं बहुत सारे मोदक खा रही हूं।’

रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में

रश्मिका मंदाना के पोस्ट पर फैंस ने उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा, ‘यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि तुम ठीक हो गई हो, रश्मिका।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मेरी लड़की वापस आ गई है। और मुझे खुशी है कि अब आप ठीक हैं।’ एक ने कहा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ। थको मत। स्वास्थ्य ही धन है।

‘ एक ने कहा, ‘यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि तुम बेहतर महसूस कर रही हो!’ एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में देखा गया था। अब वह अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ में भी होंगी।

Leave a Reply