गोपालगंज. सोमवार को विष्णु सुगर मिल में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सत्र 2024-25 के लिए गन्ना पेराई का सत्र शुरू हो गया. चीनी मिल के डायरेक्टर विजय कुमार बाजोरिया, कृष्ण कुमार बाजोरिया, हेमंत कुमार बाजोरिया, दिव्यांग कुमार बाजोरिया और मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर पूजा में शामिल हुए. आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराये जाने के बाद डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया. चीनी मिल के पेराई सत्र शुरू होते ही किसानों के चेहरे पर रौनक आ गयी. चीनी मिल के डायरेक्टर दिव्यांग कुमार बाजोरिया ने बताया कि इस सत्र में 55 लाख क्विंटल गन्ना पेराई कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मिल प्रशासन ने अब तक 1.5 लाख क्विंटल के लिए पर्चियां जारी कर दी हैं और यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. सभी प्रकार की गाड़ियों का टोकन मिल के इंट्री गेट पर दिया जायेगा और बैलगाड़ियों को विशेष रूप से बैलगाड़ी गेट से प्रवेश दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस साल यार्ड में 750 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इससे गन्ना लाने वाले किसानों को गाड़ियों को खड़ा करने में कोई समस्या नहीं होगी. पिछली बार जहां दो कांटों से गाड़ियों की तौल की जाती थी, वहीं इस साल एक और नया 80 टन का कांटा लगाकर तौल प्रक्रिया को तीन गुना अधिक तेज किया गया है. इस कदम से मिल के बाहर गाड़ियों की लंबी कतारें कम हो सकेंगी और किसानों को अपने गन्ने को जल्दी से तौलवाने में आसानी होगी. सिधवलिया चीनी मिल में भी गन्ने का पेराई सत्र शुरू सिधवलिया. सिधवलिया में स्थित मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट भारत सुगर मिल्स में सत्र 2024-25 के लिए सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गन्ने का पेराई प्रारंभ किया गया. डोंगे पर बनी पूजा वेदी पर आचार्यों द्वारा मिल के महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी से मुख्य यजमान के रूप में घंटों पूजा-अर्चना करायी गयी. उसके बाद मिल के अधिकारियों ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया. मिल के महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी ने बताया कि गन्ना किसानों की सुविधा के लिए थाने के सामने वाले यार्ड को विस्तारित किया गया है. एसएमएस के माध्यम से कैलेंडर पद्धति द्वारा चालान निर्गत किया जा रहा है तथा 16 दिनों के अंदर किसानों के खातों में गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जायेगा. मिल के प्रारंभ होते ही गन्ना किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मौके पर एसडीपीओ-टू अभय कुमार रंजन मिल के डिप्टी यूनिट हेड विनोद सिंह, इथेनॉल कारखाना के जीएम अतुल चौधरी, केन के हेड संजीव शर्मा, अभय मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, राजीवन पिल्लई सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.
एक राष्ट्र-एक चुनाव पर सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, संसद के इसी सत्र में बिल पेश होने की संभावना-2024
One Nation-One Election: शीतकालीन सत्र के दौरान ही केंद्र सरकार एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक संसद में पेश कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने इसके लिए…
आगे और पढ़ें