सरकारी नौकरी: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ट्रेनी लेडी इंस्पेक्टर ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. महिला दरोगा ने सरकार नौकरी से पहले अपना कर्तव्य निभाने की कसम खाई थी, लेकिन वर्दी पहनने के बाद वो सब कुछ भूल गई. इस ट्रेनी महिला दरोगा को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. हैरानी की बात तो यह है कि ये महिला दरोगा एक महिला से हुई मारपीट के मामले में उसके पति और बेटी का नाम हटाने के लिए पैसे मांग रही थी. मामला का खुलासा तब हुआ जब महिला दरोगा को पैसे देने पहुंची थी. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने दरोगा को दबोच लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला दरोगा बिहार के आरा की रहने वाली है. उनकी नई पोस्टिंग पिपराइच थाने में थी. इसी थाने में बेला काटा गांव की रहने वाली एक महिला और उसके परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसी मामले को लेकर केस भी दर्ज किया गया था. मामले की जांच महिला दरोगा की कर रही थी.
पीड़ित महिला ने की थी शिकायत
पीड़ित महिला ने एंटी करप्शन टीम को बताया कि उसने अपने और परिवार के बेगुनाह होने के पूरे सबूत पुलिस को दिए थे. बताया था कि इस पूरे मामले में मेरा और मेरे परिवार को कोई दोष नहीं है. इसके बाद भी महिला दरोगा मानने को तैयार ही नहीं थी. बार-बार 50 हजार रुपये की डिमांग कर रही थीं. इतने पैसे हमारे पासे नहीं थे. इससे परेशान होकर मैंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को की थी.
पीड़ित महिला का कहना है कि शुक्रवार को पहली किस्त देनी थी. 10 हजार रुपये देना था. पैसे देने के लिए महिला दरोगा को फोन किया तो उन्होंने मुझे एक जगह मिलने को कहा. इसकी जानकारी मैंने एंटी करप्शन टीम को दी. मुलाकात की तय जगह पर पहुंचे के बाद महिला दरोगा को पैसे देने वाली थी. तभी एंटी करप्शन टीम ने उन्हें दबोच लिया. फिलहाल आरोपी दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी लेडी इंस्पेक्टर सस्पेंड हो गई हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.