हरियाणा में भाजपा-कांग्रेस के जीत के दावे, लेकिन क्‍या है फरीदाबाद की जनता का मूड? 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की नब्‍ज टटोलने के लिए Hathua Samachar फरीदाबाद पहुंचा. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्‍ता बिजेंदर नेहरा ने प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का तो कांग्रेस प्रवक्‍ता सुमित गौड़ ने प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने का ददावा किया. कार्यक्रम के दौरान वरिष्‍ठ पत्रकार विजेंद्र बंसल ने कहा कि इस बार सत्ता विरोधी लहर फरीदाबाद में भी देखने को मिल रही है. इस दौरान स्‍थानीय लोगों ने भी अपनी बात रखी और विभिन्‍न समस्‍याओं को रखा. 

भाजपा प्रवक्‍ता बिजेंदर नेहरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने ईमानदारी और पादर्शिता से और भ्रष्‍टाचार को कम करने का काम किया है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के पक्ष में माहौल है. उन्‍होंने कहा कि हमारे साथ जनता का आशीर्वाद है, किसानों का आशीर्वाद है. उन्‍होंने कहा कि दो-तीन महीने पहले हमारी सरकार ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की थी, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है. उन्‍होंने बताया कि फरीदाबाद स्‍मार्ट सिटी में शामिल है और इसका तेजी से विकास हो रहा है. 

उन्‍होंने कहा कि भाजपा के किसी भी नेता या कार्यकर्ता ने यह कभी दावा नहीं करता है कि हमने सबकुछ ठीक कर दिया है. हमने बहुत कुछ ठीक किया है, लेकिन जो कमियां रह गई है उसे जनता के आशीर्वाद से जनता तीसरी बार मौका देगी तो उन्‍हें भी पूरा करने का काम करेंगे. 

हरियाणा सीएम बदलने के सवाल पर बोले नेहरा 

नेहरा ने मुख्‍यमंत्री बदलने के सवाल पर कहा कि पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर का शानदार काम करने के लिए प्रमोशन किया गया है. वहीं मुख्‍यमंत्री नायब सैनी को लेकर कहा कि उन्‍हें जिम्‍मेदारी देना यह दिखाता है कि हम समाज के हर वर्ग को हम साथ लेकर चलते हैं. 

उन्‍होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में कांग्रेसियों को धूल चटाई है. उन्‍होंने दावा किया कि फरीदाबाद की सभी सीटें जीतेंगे और प्रदेश में 62 से ज्‍यादा सीटें लेकर हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे. 

मुंगेरी लाल के सपने देख रही बीजेपी : सुमित गौड़ 

कांग्रेस प्रवक्‍ता सुमित गौड़ ने भाजपा के सरकार बनाने के दावे पर कहा कि बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. उन्‍होंने कहा कि 10 साल जब कांग्रेस सरकार रही तो विकास के कई कार्य हुए थे. उन्‍होंने कहा कि आज पूरा फरीदाबाद कूड़ा सिटी बना हुआ है. सड़कों पर पानी जमा है, आवारा पशु घूम रहे हैं और बेरोजगारी-महंगाई है.

उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इसमें मुख्‍य भागीदारी फरीदाबाद और यहां के विधायकों की रहेगी. 

अपने कैंडिडेट बदलने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि अगर भाजपा मुख्‍यमंत्री बदल सकती है तो हम कैंडिडेट क्‍यों नहीं बदल सकते हैं. 

फरीदाबाद में सत्ता विरोधी लहर : बंसल 

वरिष्‍ठ पत्रकार विजेंद्र बंसल ने कहा कि इस बार सत्ता विरोधी लहर फरीदाबाद में भी देखने को मिल रही है. उन्‍होंने कहा कि फरीदाबाद में जिन भाजपा विधायक के विकास कार्यों का गुणगान कर रहे हैं, उनका टिकट काट दिया है. उन्‍होंने कहा कि फरीदाबाद को एशिया का मैनचेस्‍टर कहा जाता था, लेकिन आज इस फरीदाबाद को नोएडा-गुरुग्राम से ऊपर ले जाने की बात नहीं की जा रही है. 

उन्‍होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र पर सरसरी तौर पर नजर दौड़ाएं तो जो घोषणाएं कांग्रेस ने की है, वहीं घोषणाएं भाजपा ने की है. उन्‍होंने कहा कि 10 साल के बाद भी जनता सड़क-सीवर की बात कर रही है. नई सरकार आएगी तो भी 10 साल के बाद वही मुद्दे होंगे. 

उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दो काम बेहतरीन किए हैं, जिनमें से एक बिना किसी भ्रष्‍टाचार के भर्तियां की गई हैं. दूसरा उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में चौधरी बंसीलाल हरियाणा में विकास पुरुष माना जाता था, वो भी शिक्षकों को ट्रांसफर को सुचारू नहीं कर पाए, यह मनोहर लाल खट्टर की बड़ी उपलब्धि है कि उन्‍होंने शिक्षकों को ट्रांसफर को ऑनलाइन किया और आज 90 फीसदी शिक्षक खुश हैं. 

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    रिश्ते किए तार-तार, बड़े भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म 2024
    • November 13, 2024

    सोनीपत में मुरथल थाना क्षेत्र में रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। युवक ने नाबालिग बहन से दुष्कर्म किया है। किशोरी पांच माह की गर्भवती हुई तो…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    गुरुग्राम में गत्ता गोदाम में लगी भयंकर आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर
    • November 3, 2024

     गुरुग्राम के सेक्टर 21 स्थित रिहायशी इलाके में बने गत्ता गोदाम में लगी भयंकर आग। दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल अभी लगने का कारण नहीं लग…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    मुजफ्फरपुर : काम पर पति… बाजार में थी सास, शादी के 8 दिन बाद दुल्हन ने बॉयफ्रेंड संग किया ये कांड-2024

    गोपालगंज के लोगों को सबेया एयरपोर्ट का गिफ्ट, सांसद ने की पीएम मोदी से मीटिंग, जानें कब से मिलेगी फ्लाइट? 2024

    एक राष्ट्र-एक चुनाव पर सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, संसद के इसी सत्र में बिल पेश होने की संभावना-2024

    पछता रहे भाई अजित पवार: परिवार पर क्या बोले NCP नेता? 2024

    कौन हैं राहुल नार्वेकर? दूसरी बार चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष-2024

    ‘पीएम मोदी पर हमले की साजिश रच रहा मैनेजर’, युवक ने मुंबई पुलिस को भेजा मैसेज-2024