Sunita Williams NASA astronauts delayed again: अंतरिक्ष से भारतीयों के लिए बुरी खबर आ रही है, भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर की वापसी में और देरी हो सकती है. इस संबंध में नासा की ओर से जानकारी दी गई है कि उनकी वापसी के लिए स्पेस–एक्स जो कैप्सूल तैयार कर रहा है उसे बनाने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा. संभवत: सुनीता विलियम्स और उनके साथी को मार्च के अंत तक अंतरिक्ष में ही रहना पड़े.
सुनीता विलियम्स की वापसी में क्यों हो रही है देरी
नासा के अधिकारियों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए स्पेसएक्स जो कैप्सूल तैयार कर रहा है वह मार्च के अंतिम सप्ताह तक ही तैयार हो पाएगा. इस स्थिति में सुनीता विलियम्स की वापसी अप्रैल के पहले सप्ताह में ही संभव है. पहले उन्हें फरवरी 2025 तक लौटना था, लेकिन अब यह संभव नजर नहीं आ रहा है. अन्य विकल्पों पर विचार करने के बाद उनके अंतरिक्ष प्रवास को बढ़ाने का फैसला ही सुरक्षित माना गया है.
सुनीता विलियम्स को 10 महीने तक अंतरिक्ष में रहना पड़ेगा
सुनीता विलियम्स 5 जून 2024 को अपने मिशन पर अंतरिक्ष गई थीं. उनका मिशन एक सप्ताह का था लेकिन उन्हें छह माह से अधिक का वक्त हो गया है. जैसी सूचना है उन्हें अभी तीन-चार महीने और वहां रहने होंगे, यानी कुल 10 महीने का समय सुनीता को अंतरिक्ष में गुजारना है. नासा की नवीनतम सूचना से सुनीता विलियम्स की वापसी का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी है और वे सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं.
अंतरिक्ष में सलाद उगा रही हैं सुनीता विलियम्स
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी तो नहीं हो पा रही है, लेकिन अपने अनुभव की वजह से सुनीता वहां परेशान नहीं हैं. वे फिलहाल क्रिसमस की तैयारी में व्यस्त हैं. नासा ने उनकी एक तस्वीर जारी की है, जिसमें वे सांता की टोपी पहने हुए हैं और कोलंबस प्रयोगशाला मॉड्यूल के अंदर हैम रेडियो पर बोलते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके साथ विल्मोर भी साथ हैं. संभावना है कि वे क्रिसमस के मौके पर वीडियो काॅल के जरिए अपने परिजनों से मिलेंगे. सुनीता और बैरी फिलहाल अपने शोध में व्यस्त हैं और वे कई प्रयोग कर डेटा जमा कर रहे हैं, जिनका धरती पर विश्लेषण किया जाएगा. सुनीता ने अंतरिक्ष में अपना बर्थडे मनाया और दोस्तों से बात भी की. वे वहां अंतरिक्ष स्टेशन में सलाद उगा रही हैं और उसके पत्तों की छंटाई भी कर रही हैं.
वजन काफी घटा है, लेकिन जीवन पर नहीं है खतरा
सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर नवंबर महीने में वायरल हो गई थी जिसमें उनका वजन काफी कम नजर आ रहा था और वे काफी कमजोर और बीमार लग रही थी. लेकिन नासा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि इससे उनके जीवन पर कोई खतरा नहीं है. अंतरिक्ष में यात्रियों को जितने भोजन की आवश्यकता होती है, सुनीता उतना खा नहीं पा रही हैं जिसकी वजह से उनका वजन घट गया है. लेकिन सुनीता स्वस्थ हैं और अपने मिशन की सफलता को लेकर आश्वस्त भी हैं. उन्हें इस बात का गर्व है कि वे इतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में डटी हुई हैं.
सुनीता विलियम्स की कोई संतान नहीं है
सुनीता विलियम्स एक भारतीय मूल की अमेरिकन हैं. उनके पिता का नाम दीपक पांड्या है. सुनीता की शादी माइकल जे विलियम्स से हुई है. वे लगभग 20 सालों से एक साथ हैं. इनका कोई बच्चा नहीं है, हालांकि सुनीता विलियम्स यह चाहती हैं कि वे एक गुजराती लड़की को गोद लें.
FAQ सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में कितना समय हो गया?
सुनीता विलियम्स को छह माह से अधिक का समय हो गया है. वे 5 जून 2024 को अंतरिक्ष गई थी और अप्रैल 2025 में वापसी की संभावना है.
अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स अभी क्या कर रही हैं?
अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स अभी शोध कर रही हैं .
सुनीता विलियम्स के कितने बच्चे हैं?
सुनीता विलियम्स का कोई बच्चा नहीं है. वे बेटी को गोद लेना चाहती हैं.