अनंत सिंह : जाने वालो जरा होशियार यहां के हम हैं राजकुमार… वर्ष 1964 की शम्मी कपूर की राजकुमार फिल्म का यह गीत तो आपने बहुत बार सुना होगा. लेकिन, बिहार के संदर्भ में यह थोड़ा चेंज हो जाता है और गांव, कस्बों और मोहल्ले में कॉलर तानते हुए कई गुर्गे कहते फिरते हैं कि…यहां के हम हैं रंगदार… बिहार की इसी हकीकत को अपने अंदाज में बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बयां करते हुए बिहार में क्राइम कंट्रोल करने का भी तरीका बताया है जो यूनिक है.
हाल में एके 47, गोला बारूद और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामदगी मामले में अनंत सिंह पटना हाईकोर्ट के आदेश से बरी कर दिये गए तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने भी पहुंचे थे. इसके पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर अपने अंदाज में इसका सॉल्यूशन भी बताया. अनंत सिंह ने क्या कहा यह आगे पढ़िये.
गांव में बड़का रंगदार को नीतीश जी रगड़ दिए, इसलिए छोटकन रंगदार ऐक्टिव हो गया है…एक यूट्यूबर से बातचीत में अनंत सिंह की कही गई यह बात सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, अनंत सिंह इशारों में उस बात का जिक्र कर रहे थे, जब वर्ष 2005 में नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली थी और तब एसटीएफ बनाकर कई बड़े-बड़े गैंगस्टरों, गुर्गों और माफियाओं के विरुद्ध एक्शन लिया था. उस अवधि में लगातार कार्रवाई कर अपराध कंट्रोल किया गया.
लालू यादव और राबड़ी देवी के 15 वर्षों के शासनकाल को पटना हाईकोर्ट ने जंगल राज कहा था तो इसके बाद नीतीश कुमार का यह एक्शन बिहारवासियों को इतना अच्छा लगा कि पिछले 19 वर्षों से वह लगातार सत्ता पर काबिज हैं. जनता का प्यार उनको अब भी मिल रहा है. अनंत सिंह ने इसी बात पर का जिक्र करते हुए एक तरह से इशारा किया कि एक बार फिर नीतीश कुमार को अपने पुराने फॉर्म में आना होगा और अपराध पर लगाम के लिए एक्शन लेना होगा.
अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
बिहार में अपराध को लेकर लगातार तेजस्वी यादव के नीतीश सरकार को घेरे जाने पर अनंत सिंह ने सांकेतिक रूप से कहा कि बड़े अपराधी तो खत्म हो गए हैं, लेकिन गांवों-मोहल्लों और कस्बों में छोटे मोटे बदमाश हैं, जिनपर काबू पाना होगा. अंनत सिंह ने तेजस्वी यादव के बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सरकार को घेरने के सवाल पर कहा उन लोगों पर मुझे कुछ नहीं कहना है. बेवजह के बकर-बकर वह लोग करते रहते हैं, तेजस्वी कोई लायक नहीं है जो मुझ पर बयान देगा. जो लोग मेरे बारे में कह रहे हैं मैं उनकी बातों को सुनने के लायक भी नहीं समझता हूं. अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव और लालू यादव को घोटालेबाज भी बताया.
मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए अनंत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार घोटालेबाज नहीं हैं लेकिन, तेजस्वी के पिता (लालू यादव) घोटाले में जेल गए हैं. यह बात जनता जान रही है कि किसका बाप कितनी बार घोटालेबाजी में जेल गया है. अनंत सिंह ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव में 7 से 8 सीटों पर ही जीत हासिल करेगी और मैं 2025 विधानसभा चुनाव में विधायक के रूप में मोकामा से फिर जीत कर सामने आऊंगा.
अनंत सिंह ने शराबबंदी पर कही थी बड़ी बात
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब अनंत सिंह पैरोल पर जेल से बाहर आ आए थे तब उन्होंने शराबबंदी खत्म करने की बात कही थी. इसको अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया था. तब उन्होंने कहा था कि शराबबंदी शुरुआत में ठीक लग रही थी, लेकिन अब खराब लग रहा है क्योंकि शराबबंदी होने से उनके होटल की रोजाना की कमाई कम हो गई है. बिहार में शराब नहीं मिलने के चलते लोग झारखंड, यूपी, बंगाल चले जाते हैं. शराबबंदी होने से लोग तरह तरह का नशा करने लगे हैं और अपराध कर रहे हैं, इसलिए शराबबंदी खत्म होनी चाहिए.