अपने WIFI की स्‍पीड से परेशान हो गए हैं, आजमाएं ये ट्र‍िक रॉकेट की स्‍पीड से भागेगा WiFi-2025

WIFI: अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और ऐसे में आपके इंटरनेट की स्‍पीड रेंगने लगे तो लाजमी है क‍ि आपको गुस्‍सा आएगा. आज के वक्‍त में जब, 3 जीबी डेटा भी कम पड जाता है, ऐसे में इंटरनेट या WIFI की कम स्‍पीड बहुत सारे काम खराब कर सकती है. कई लोग इंटरनेट की स्‍पीड को बेहतर बनाने के ल‍िए वाईफाई स्‍पीड इंहैंसर भी घर में लगवाते हैं.

लेक‍िन इसका भी कोई खास असर नहीं होता है. ऐसे में हम आपको यहां एक ऐसी तरकीब और ट्र‍िक बता रहे हैं, ज‍िससे आपके इंटरनेट की धीमी स्‍पीड की समस्‍या हमेशा के ल‍िए खत्‍म हो जाएगी.

दरअसल, हम ज‍िस ट्र‍िक की बात कर रहे हैं, वो आपके क‍िचन में आसानी से म‍िल जाएगा. जी हां, एल्‍युमीन‍ियम फॉयल. आप एल्‍युमीन‍ियम फॉयल की मदद से अपने WIFI सिग्नल को बेहतर कर सकते हैं. इसके ल‍िए बस आपको एल्युमिनियम फॉयल को अपने राउटर के पीछे लगा देना है. इससे सिग्नल खास दिशाओं में रिफ्लेक्ट होगा. आइये जानते हैं क‍ि इसका इस्‍तेमाल कैसे करना है.

एल्‍युमीन‍ियम फॉयल से WIFI इंटरनेट स्‍पीड कैसे बढ़ाएं   

एल्‍युमीन‍ियम फॉयल को फोल्‍ड करके अपने राउटर के पीछे छाते की तरह लगा दें. लेक‍िन इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि फॉयल टच ना हो. एल्‍युमीन‍ियम फॉयल से WIFI को अच्‍छी तरह पीछे से घेर दें, ताक‍ि उसका स‍िग्‍नल कहीं इधर-उधर न जाकर आप ज‍िधर चाहते हैं, वहां आए.

लेक‍िन इस बात का भी ध्‍यान रखें क‍ि राउटर ज्‍यादा गर्म ना हो. फॉयल को ऐसे लगाएं क‍ि वो WIFI स‍िग्‍नल को बढ़ाए, ब्‍लॉक ना करे.  एल्‍युमीन‍ियम फॉयल का जो चमकदार साइड होता है वो रेज को र‍िफ्लेक्‍ट करता है, जो एंटीना से आते हैं. इसल‍िए जब भी एल्‍युमीन‍ियम फॉयल को लगाएं, उसे ऐसे मोड़कर लगाएं क‍ि उसका चमकने वाला ह‍िस्‍सा ऊपर रहे.

Leave a Reply