अपराधियों की तलाश में दिल्ली और यूपी में छापेमारी,

गोपालगंज. शहर के भितभेरवा बृक्षा बाबा के स्थान के रहने वाले प्रखर दुबे के हत्या कांड की जांच करने एसपी अवधेश दीक्षित एसडीपीओ प्रांजल, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान व पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम सीन पर पहुंचे. एसपी परिजनों व चश्मदीदों से पूछताछ करने के बाद रविवार की शाम नगर थाना पहुंचे. नगर थाना में हिरासत में रखे छह लोगों से बारी-बारी से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारी हत्या में शामिल अपराधियों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गये. पुलिस कप्तान ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच पहुंच चुकी है. जल्दी ही कांड का खुलासा कर दिया जायेगा. वैसे पुलिस की टीम गोपालगंज, सीवान के अलावा यूपी व दिल्ली में लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है. पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने का दावा किया जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर कांड के खुलासे पर फोकस कर रही है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी से खुलेगा सच पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रखर दुबे हत्याकांड में नगर थाने में मृतक के पिता नित्यानंद दुबे की तहरीर पर कांड दर्ज किया गया है. दर्ज कांड में मीरगंज थाने के हरखौली गांव के रहने वाले कुख्यात परमेंद्र यादव, नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां गांव के दिनेश यादव के पुत्र अंकित यादव, कुचायकोट थाना के हितपट्टी गांव के अमरेंद्र सिंह के पुत्र रोहित सिंह तथा बलथरी गांव के अशोक शाही के पुत्र निरंजन शाही को नामजद किया गया है. उनकी गिरफ्तारी को पुलिस विशेष फोकस कर रही है. उनकी गिरफ्तारी से सच सामने आ जायेगा. मालूम हो कि गुरुवार की शाम 5:15 बजे प्रखर दुबे अपने दरवाजे पर था. उसी दौरान उसको दौड़ा-दौड़ा कर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. प्रखर दुबे की हत्या के पीछे शामिल लोगों के पीछे भी मजबूत आपराधिक नेटवर्क सामने आये है. पुलिस इस कांड के खुलासे में खुफिया इनपुट को भी आधार बनाकर काम कर रही है. प्रखर के अलावा भी कुछ लोगों के राडार पर होने की बात सामने आयी है, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks