कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सिमडेगा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन को छीनना चाहते हैं. आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक तरफ- INDIA गठबंधन है तो दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस के लोग. जहां INDIA गठबंधन के लोग संविधान की रक्षा कर रहे हैं, वहीं BJP-RSS संविधान को खत्म करना चाहते हैं. संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है. इसमें बिरसा मुंडा जी, अंबेडकर जी, फुले जी और महात्मा गांधी जी की सोच है. ये संविधान देश के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों की रक्षा करता है. इसलिए INDIA गठबंधन चाहती है कि देश को संविधान के माध्यम से चलाया जाए.
राहुल गांधी बोले- वनवासी कहना आदिवासियों का अपमान
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि बीजेपी के लोग आदिवासियों को वनवासी कहते हैं. आप आदिवासी हैं. वनवासी कहना आपका अपमान है. अंग्रेज भी आपको वनवासी कहते थे. बिरसा मुंडा आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़े. आज हम भी आपके हक के लिए लड़ रहे हैं. BJP आपका जल-जंगल-जमीन छीनना चाहती है, इसलिए वह आपको वनवासी कहती है. आदिवासी का मतलब होता है- देश का पहला मालिक. वहीं, वनवासी का मतलब है कि देश में आपका कोई अधिकार नहीं है. लेकिन आप आदिवासी हैं और देश पर सबसे पहला अधिकार आपका है.
राहुल गांधी ने बोले- आज संविधान बचाने की लड़ाई
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में आदिवासियों के लिए ‘वनवासी’ शब्द कहीं नहीं मिलेगा. जिन्होंने संविधान बनाया, उन्होंने भी वनवासी के बजाए ‘आदिवासी’ शब्द का प्रयोग किया. क्योंकि वे कहना चाहते थे कि जल, जंगल, जमीन के असली मालिक आदिवासी हैं. बिरसा मुंडा जी भी इसी जल, जंगल, जमीन के लिए लड़े थे. आज लड़ाई संविधान को बचाने की है. एक तरफ वो लोग हैं, जो आपको आदिवासी कहते हैं, आपका सम्मान करते हैं. दूसरी तरफ वे हैं, जो आपको वनवासी कहते हैं और जो भी आपका है, वो छीनना चाहते हैं.
राहुल गांधी का आरोप- जातीय जनगणना पर चुप्पी साध लेते हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में करीब 50 फीसदी ओबीसी, 15 प्रतिशत दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं. ये आबादी कुल 90 फीसदी है. लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा. हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं और देश के पूरे बजट का निर्णय यही अफसर लेते हैं. अगर इसमें से एक अफसर आदिवासी वर्ग का है, तो सरकार के 100 रुपये के खर्च में वो आदिवासी अफसर 10 पैसे का निर्णय लेता है. जबकि दलित अफसर 100 में से 1 रुपये का फैसले लेते हैं. उसी तरह दलित अफसर 5 रुपये का निर्णय लेते हैं. आपकी आबादी 90 प्रतिशत फिर भी आप मात्र 6 रुपये का निर्णय लेते हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों में कोई कमी नहीं है. लेकिन आपको मौका नहीं दिया जाता. लोकसभा में जब मैं उनके सामने जातीय जनगणना की बात करता हूं तो वे चुप्पी साध लेते हैं. लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम पहला काम जातीय जनगणना करायेंगे. साथ ही साथ 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को भी बढ़ायेंगे.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप
राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग जहां भी जाते हैं, वो एक भाई को दूसरे भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर इतने दिन से जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए, क्योंकि वहां हिंसा इनकी ही विचारधारा के कारण फैली थी. इसलिए हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की थी. जिसमें नारा दिया था कि ‘हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे.
राहुल गांधी का ऐलान- झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद हर महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपये
राहुल गांधी ने झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जैसे हमारी यहां पर सरकार बनेगी हम हर महिलाओं के आकाउंट में हर माह 2500 रुपये भेजेंगे. इसके अलावा हर परिवार सुरक्षा बीमा के तहत 15 लाख रुपये मिलेगा. आप इतनी राशि तक मुफ्त इलाज करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद किसानों को 3200 रुपये मिलेगा. जबकि गैस सिलेंडर 450 रुपये और युवाओं के लिए हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज खोलने का काम करेंगे. साथ ही साथ 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे. अंत में उन्होंने यह भी वादा किया कि जिस दिन हमारी सरकार देश में आएगी हम अग्निवीर को खत्म कर देंगे.
लोहरदगा में भी करेंगे चुनावी रैली को संबोधित
इससे पहले जैसे ही वे एयरपोर्ट पर उतरे पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उनका जोरदार स्वागत किया. लोकसभा के नेता प्रति पक्ष राहुल गांधी का लोहरदगा में कार्यक्रम तय है. यहां वे मौजूदा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि उनका शनिवार को भी झारखंड में चुनावी प्रचार कार्यक्रम निर्धारित है. जमशेदपुर में वे कोल्हान के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. इसके अलावा वे धनबाद में भी एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी का 9 नंवबर का कार्यक्रम
शनिवार सुबह 10.15 बजे राहुल गांधी दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 12.50 बजे रांची एयरपोर्ट से बाघमारा के लिए उड़ान भरेंगे. 1 बजे वे बाघमारा में सभा को संबोधित करेंगे. 1.55 बजे वे फिर बाघमारा से जमशेदपुर के लिए उड़ान भरेंगे. 2.50 बजे वे जमशेदपुर के आमबगान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों में पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद 4 .00 बजे जमशेदपुर से रांची के लिए रवाना होंगे. 4.45 बजे वे रांची से दिल्ली वापस लौट जाएंगे.