इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने दी लेबनान को चेतावनी-2024

अमेरिका, यूरोप, मिस्त्र और कतर ने लेबनान के सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला को इजरायल पर हमलों से बाज आने की चेतावनी दी है। कहा है कि ऐसा करके वह अरब क्षेत्र में युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। विदित हो कि आठ अक्टूबर, 2023 से जारी हिजबुल्ला और इजरायल के वार-प्रतिवार के बाद इजरायली सेना अब लेबनान पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसके चलते सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा हो रहा है।

इजरायल पर हमलों से बाज आने की चेतावनी दी है

हिजबुल्ला ईरान समर्थित शिया मुस्लिमों का सशस्त्र संगठन है। माना जाता है कि उसके पास 50 हजार से ज्यादा लड़ाके हैं और मिसाइलों-रॉकेटों का भी बड़ा जखीरा है। लेबनान में सक्रिय इस संगठन की वहां की सत्ता में भी भागीदारी है। इस संगठन को क्षेत्र में हमास से बड़ा और मजबूत सशस्त्र संगठन माना जाता है। इसलिए बड़ी लड़ाई छिड़ने की आशंका से अमेरिका और यूरोप ने हिजबुल्ला को युद्ध के खतरे से आगाह किया है

Leave a Reply