नोएडा सेक्टर 132 में एक फर्जी कंपनी संचालक ने 84 लैपटॉप किराये पर लेकर फरार हो गया, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है। यह जालसाज कई लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बिल्डिंग में कंपनी खोली गई थी, वहां से सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान जुटाई जा रही है।
सेक्टर 119 में रहने वाली रेनू सिंह ने बताया कि अपने पति के साथ मिलकर सेक्टर 27 में आरएस इंटरप्राइजेज कंपनी खोली थी। इसका काम दूसरी कंपनियों को किराये पर लैपटॉप देने में मदद करती थी। इस दौरान पिछले साल 26 सितंबर को अनिता सिंह, विनोद कुमार, प्रभात कुमार, मनीष कुमार उनसे मिले और एपी इनवेंटेड मैकेनिकल प्राइवेट कंपनी का संचालक कहकर बातचीत की।
जालसाजों ने कहा कि हमारी नई कंपनी है। इसके लिए 84 लैपटॉप की जरूरत है। इसके लिए दो हजार रुपये महीना किराया देंगे। शुरुआत में सिक्यॉरिटी अमाउंट के तौर पर जालसाज ने एक लाख रुपये भी दिए। इसमें 68 हजार बकाया करके चले गए। जालसाजों ने बोला अगले दिन यूपीआई कर देंगे लेकिन दोबारा कॉल ही रिसीव नहीं किया।
तब जाकर पीड़ित महिला को ठगी का अंदेशा हुआ। उन्होंने तुरंत सेक्टर 20 थाने में डाक के माध्यम से शिकायत भेजी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद महिला कोर्ट में गुहार लगाई। फिर कोर्ट के आदेश पर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला के मुताबिक जालसाजों ने इसी तरीके के कई फर्जी कंपनी बनाकर लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की है। फिलहाल पुलिस मामले में पड़ताल करने में लगी हुई है।