बिहार की गोपालगंज पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कांवरिया के वेश में हरियाणा से शराब की तस्करी करनेवाले दो माफियाओं को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की दो स्कॉर्पियो, एक ऑल्टो कार और एक केटीएम रेसर बाईक बरामद किया है. कार्रवाई हथुआ की थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद ने की है. ये पूरा वाकया बरवा कपरपूरा बाजार के पास का है.
गिरफ्तार शराब माफियाओं की पहचान मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के नरपति नगर निवासी धीरज कुमार झा और दूसरे की पहचान बरवा कपरपुरा निवासी रामपाल कुमार चौधरी के रूप में हुई. पूछताछ में 10 से ज्यादा शराब तस्करों और माफियाओं के नाम सामने आए हैं. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि यह एक संगठित शराब माफियाओं का गिरोह है, जो हरियाणा से चोरी की वाहनों को किराये पर लेकर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सिवान और गोपालगंज समेत अन्य जिलों में शराब तस्करी का धंधा करता है.
पुलिस से बचने के लिए देवघर जानेवाले कांवरियों का झंडा और पोशाक पहन लेते हैं, ताकि किसी को शक न हो सके. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि इसके पहले जादोपुर में पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से लाखों की शराब पकड़ी थी. आज हथुआ के अलावा कुचायकोट थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ चोरी की वाहनों को जब्त किया है. एसपी ने कहा कि शराब तस्करों को किसी भी कीमत पर पनाह नहीं मिलेगी