बरौली बाजार से खजुरिया जाने वाले पथ में स्थित ऐतिहासिक गूंगा बाबा के स्थान पर बुधवार से 48 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हो गया. यह अष्टयाम परशुराम सेवा समिति की देखरेख में शुरू किया गया. यह भड़कुइयां, फतेहपुर, बरौली, चौबे टोला, खजुरिया आदि के ग्रामीणों के सहयोग से हो रहा है.
गूंगा बाबा, परशुराम सेवा समिति के संयोजक उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि अष्टयाम के बाद इस स्थान का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जायेगा और तालाब का सौंदर्यीकरण, पुराने मंदिर आदि के जीर्णोद्धार कार्य के अलावा नये मंदिरों का निर्माण कार्य होगा और मंदिरों की पूरी शृंखला बनेगी.
इसके अलावा इससे भी पूर्व बनी इस जगह से करीब डेढ़ किमी दूर स्थित मां जंगलदे भवानी के मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू होगा. इन दोनोे जगहों से आसपास के करीब एक दर्जन गांव के लोगों की आस्था जुड़ी है और सबकी आस्था के प्रश्न पर यह कार्य शुरू किया गया है और भविष्य में भी कराया जायेगा.
गूंगा बाबा, अष्टयाम के बाद यहां गायक सुनील कुमार तथा उनके साथियों द्वारा रात्रि रामविवाह का कार्यक्रम भी होगा. आयोजन को सफल बनाने में इंद्रसेन प्रसाद, टुनटुन उर्फ संजीव कुमार, अरविंद तिवारी, पुजारी शंकर दास सहित दर्जनों ग्रामीण लगे हैं.
गूंगा बाबा आज लगेगी नप के सैरातों की बोली
बरौली. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सैरातों की बंदोबस्ती गुरुवार को की जायेगी. इसके लिए तैयारियां की जा चुकी हैं. इस बोली में नगर पर्षद क्षेत्र में स्थित वाहन पड़ाव और बाजार की बंदोबस्ती एक वर्ष के लिएकी जानी है. यह बोली कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में दिन के 11 बजे से शुरू होगी तथा अधिकतम डाक बोली के आधार पर की जायेगी.
डाक बोलने वाले व्यक्ति को जमानत की राशि रोकड़पाल के पास जमा करा के एमआर रसीद प्राप्त करनी होगी. जो व्यक्ति सुरक्षित जमा राशि का 20 प्रतिशत जमा नहीं करेंगे,
वे डाक में भाग नहीं ले सकेंगे. अधिकतम डाक बोलने वाले को यह राशि डाक की राशि में समायोजित की जायेगी तथा बाकी लोगों की जमानत राशि वापस कर दी जायेगी. सफल डाकवक्ता को उसी दिन एकमुश्त नकद राशि नप में जमा करानी होगी तथा नप द्वारा स्वीकृत दर पर कर की वसूली करनी होगी.