गोपालगंज पुलिस ने नए साल के मद्देनजर होटलों में छापेमारी कर छह महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. देह व्यापार रैकेट में शामिल इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. मामला थावे थाना क्षेत्र का है. अलग-अलग होटल और गेस्ट हाउस में पुलिस की कार्रवाई हुई है. मजिस्ट्रेट की निगरानी में गौरी शंकर होटल समेत तीन होटलों को सील कर दिया गया है. पुलिस ने जिस होटल को सील किया है, उसे दो माह पहले भी देह व्यापार के धंधे में लिप्त पाये जाने पर सील किया गया था.
गोपालगंज पुलिस ने दोनों हॉल से 12 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के बाद दोनों मैरिज हॉल को सील कर दिया. छापेमारी के दौरान दोनों मैरिज हॉल से आपत्तिजनक सामान, 6 मोबाइल और चार बाइक बरामद की गईं. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर प्रभारी सीओ शिवम गुप्ता, महिला थानाध्यक्ष अलका शर्मा और थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई. मैरिज हॉल से 6 कपल को गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष अलका शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मैरेज हॉल संचालक अवैध काम के लिए रूम बुकिंग करके वेश्यावृत्ति करा रहे हैं. दोनों मैरिज हॉल में एक साथ छापेमारी की गई.पहले भी दुर्गा मंदिर स्थित कई मैरिज हॉल में पुलिस छापेमारी कर चुकी है. गोपालगंज पुलिस ने संचालकों के खिलाफ भी एक्शन लिया था. 8 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने गौरी शंकर मैरेज हॉल, न्यू गौरी शंकर मैरेज हॉल और शुभम मैरेज हॉल में छापेमारी की थी. इस दौरान 20 कपल आपत्तिजनक हालत में मिले थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था.