गोपालगंज के लोगों को सबेया एयरपोर्ट का गिफ्ट, सांसद ने की पीएम मोदी से मीटिंग, जानें कब से मिलेगी फ्लाइट? 2024

गोपालगंज. बिहार के लोगों को जल्द ही एक और सबेया एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है. दरअसल बिहार में एक और एयरपोर्ट चालू होने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं बिहार के गोपालगंज जिले के सबेया एयरपोर्ट की, जो अब जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. केंद्र सरकार की पहल पर एयरपोर्ट की बाउंड्री का काम भी शुरू हो गया है. हालांकि शिलान्यास की प्रक्रिया बाकी है. अब ऐसे में सबेया एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने की चर्चाएं तेज हो गयी हैं.

वहीं इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने सबेया एयरपोर्ट के सिलसिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की है. जानकारी के अनुसार सांसद ने प्रधानमंत्री से एयरपोर्ट की बिडिंग (बोली प्रक्रिया) शुरू कराने के लिए पहल करने की मांग रखी है. साथ ही यूपी के सिसवा से लेकर सोनपुर तक गंडक नदी के सारण तटबंध को एनएच बनाने की मांग की है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गोपालगंज की विकास के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया है.

इधर केंद्र सरकार की पहल पर एयरपोर्ट की बाउंड्री का काम भी शुरू हो गया है. हालांकि शिलान्यास की प्रक्रिया बाकी है. यहां से घरेलू उड़ान की तैयारी चल रही है. सब कुछ ठीक रहा, तो अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो जायेगा. यहां से बड़े शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी हो रही है. सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की ओर से हवाई अड्डा को चालू करने के लिए साकारात्मक पहल की जा रही है. सांसद ने कहा कि प्रधनमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री की ओर से आश्वासन भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘उड़ान योजना’ में इस एयरपोर्ट को शामिल किया गया है.

रक्षा मंत्रालय का है हवाई अड्डा

बता दें, अंग्रेजों ने 1868 में सबेया में 517 एकड़ जमीन पर इस हवाई अड्डे को बनाया था. चीन के नजदीक होने के कारण रक्षा के दृष्टिकोण से यह हवाई अड्डा काफी संवेदनशील था. आजादी के बाद रक्षा मंत्रालय ने इस हवाई अड्डे को ओवरटेक करने के बाद इसे विकसित करने की जगह उपेक्षित छोड़ दिया था.

विकसित करने की क्यों पड़ी जरूरत?

गोपालगंज और सीवान के करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग विदेशों में रह रहे हैं. यहां से नजदीक गोरखपुर एयरफोर्स का यूनिट है. इनमें से खाडी़ देशों के मस्कट, ओमान, सउदी, इरान, बहरीन, दुबई जाते हैं. सीवान के बाद विदेशी मुद्रा की सर्वाधिक आवक गोपालगंज में है. यहां घरेलू उड़ान शुरू होने से कारोबार बढ़ेगी और देश में विदेशी मुद्रा लाने वाले कमासूतों को सहूलियत मिलेगी साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा.

एक नजर में सबेया एयरपोर्ट

हवाइपट्टी बना – 1868
एयरपोर्ट एकड़ में – 517
गोरखपुर एयरफोर्स कैंप से दूरी – 125 किमी
गोपालगंज से दूरी – 26 किमी
चीन से नजदीक होने से सुरक्षा कारणों से बना था
द्वितीय विश्वयुद्व के समय हुआ था इस्तेमाल

  • Hathuwa Samachar

    Hathuwa Samachar : हथुआ समाचार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के हथुआ राज से संबंधित एक प्रमुख समाचार चैनल है। पिनकोड 841436 वाले इस क्षेत्र से संचालित यह समाचार चैनल विश्वभर की ताज़ा और सटीक खबरों को हिंदी में प्रस्तुत करता है। विश्वसनीयता और सटीकता हथुआ समाचार अपनी विश्वसनीयता और तथ्यपरकता के लिए जाना जाता है। चैनल का प्रमुख उद्देश्य दर्शकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। इसकी खबरें विभिन्न क्षेत्रों और मुद्दों को कवर करती हैं, जिससे दर्शकों को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी मिल सके। समाचार की व्यापकता हथुआ समाचार हर प्रमुख और छोटे समाचार की कवरेज करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय समाचार, और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक घटनाएँ शामिल हैं। चैनल की टीम विश्वसनीय स्रोतों से समाचार एकत्र करती है, जिससे खबरों की गुणवत्ता और सटीकता पर कोई समझौता नहीं होता। संपर्क जानकारी हथुआ समाचार से संपर्क करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से उनकी टीम से जुड़ सकते हैं। संपर्क विवरण इस प्रकार है: ईमेल: News@hathuwa.com इस प्रकार, हथुआ समाचार अपने दर्शकों को हिंदी में सटीक और विश्वसनीय खबरें प्रदान करने में अग्रणी है और वैश्विक स्तर पर समाचार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

    संबंधित खबर

    गोपालगंज शहर के हजियापुर में मिडिल स्कूल की शिक्षिका की ट्रक से कुचलकर हुई मौत-2024
    • December 11, 2024

    गोपालगंज शहर के हजियापुर मोड़ के पास एनएच-27 पर बुधवार की दोपहर में ट्रक ने बाइक सवार शिक्षिका को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही शिक्षिका की मौत हो…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें
    बेलबनवां मंदिर पर नहीं पहुंचे सीओ, पुजारी से छीनी चाबी-2024
    • December 11, 2024

    कुचायकोट. ऐतिहासिक बेलबनवां मंदिर पर कब्जा जमाने को लेकर उपजे टकराव का समाधान कराने के लिए सोमवार को बेलबनवां मंदिर में सीओ को आना था. दोनों पक्षों से कागजात भी…

    आगे और पढ़ें

    पढ़ना जारी रखें

    Leave a Reply

    आपसे खबर छूट गई

    SKMU विश्वविद्यालय में तालाबंदी को देखते हुए कुलपति ने दिया ये निर्देश-2024

    गोपालगंज शहर के हजियापुर में मिडिल स्कूल की शिक्षिका की ट्रक से कुचलकर हुई मौत-2024

    बेलबनवां मंदिर पर नहीं पहुंचे सीओ, पुजारी से छीनी चाबी-2024

    गोपालगंज मठ-मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेगी पुलिस, अलर्ट जारी-2024

    प्रशासन ने संभाली बेलबनवां हनुमान मंदिर की सुरक्षा की कमान, पूजा-पाठ हुआ शुरू-2024

    बेलबनवां हनुमान मंदिर को किया गया सील, अब सीओ और थानेदार की देखरेख में होगी पूजा-2024