गोपालगंज: पति के साथ सो रही थी महिला, गांव के युवक ने बना लिया वीडियो 2025

गोपालगंज। फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का अश्लील वीडियो बना लिया गया। घटना उस वक्त की बताई जा रही है जब महिला अपने पति के साथ कमरे में सोई हुई थी। अब वीडियो बाने वाले युवक की ओर से महिला को भयादोहन करते हुए जबरन अश्लील बात करने की धमकी दी जा रही है।

इस मामले में महिला ने गोपालगंज थाने में एक लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले एक युवक की ओर से इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम) के माध्यम से एक वीडियो भेजा गया।

पति के साथ सो रही थी महिला, गांव के युवक ने बना लिया वीडियो

जब महिला ने वीडियो देखा तो…

जब महिला ने वीडियो को देखा तो उसमें उसकी अश्लील तस्वीर के साथ गलत वीडियो जोड़े गए थे। महिला ने जब उक्त इंटरनेट मीडिया की आईडी की छानबीन की तो पता चला कि गांव के ही एक युवक की ओर से वह आईडी चलाई जाती है।

महिला अपने पति को जानकारी देते हुए जब उसके घर पूछताछ करने के लिए गई तो युवक तथा उसके पिता मारपीट पर उतारू हो गए।

युवक ने रखी गलत बात करने की शर्त

शिकायत में महिला का आरोप है उक्त युवक की ओर से अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा सकता है। युवक वीडियो के आधार पर महिला के साथ भयादोहन तथा गलत बात करने की शर्त रख रहा है।

इधर, थानाध्यक्ष जय हिंद यादव का कहना है कि इस मामले में महिला की लिखित शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। संबंधित वीडियो वाले मोबाइल को जब्त किया गया है। गोपालगंज पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks