जॉब कैंप: नौकरी की तालाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. गोपालगंज में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. यदि आप मैट्रिक पास हैं और किसी काम की तलाश हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए. आने वाले 27 दिसंबर को जिला नियोजनालय के परिसर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें 10वीं पास युवाओं सीनियर फील्ड ऑफिसर को नौकरी मिलेगी.
कैंप में युवाओं को 10वीं पास का सर्टिफिकेट तथा अपना बायाेडाटा लेकर आना होगा. कंपनी के काउंटर पर जॉब के बारे में पूरी जानकारी लेकर बायोडाटा जमा कर इंटरव्यू देंगे. जिसके बाद से युवाओं की बहाली प्रकिया शुरू होगी.
जॉब कैंप: सीनियर फील्ड ऑफिसर के पद पर मिलेगी नौकरी
इस जॉब कैंप में गोपालगंज की स्वतंत्र माइक्रोफाइनांस प्राइवेट लिमिटेड युवाओं को नौकरी देगी. नौकरी मिलने पर सीनियर फील्ड ऑफिसर के रूप में गोपालगंज, सीवान या छपरा में काम करना होगा. 18 से 30 वर्ष के 12वीं पास युवा इंटरव्यू दे सकते हैं. नौकरी मिलने पर कंपनी की ओर से सैलरी के रुप में 11,800 इनहैंड दिया जायेगा. इसके अलावा इंसेंटिव तथा टीए भी मिलेगा. वहीं युवाओं का चयन कंपनी अपने मानक के अनुरूप करेगी.
27 दिसबर को लगेगा जॉब कैंप
जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि जिले में रोजगार सृजन और उसके योग्य उम्मीदवारों के लिए डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजन कार्यालय की ओर से लगातार जाॅब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किया जा रहा है. 27 दिसंबर को भी सुबह 11 से शाम 4 बजे तक नौकरी देने वाली कंपनी का काउंटर जॉब कैंप में लगा रहेगा. काउंटर पर युवा जॉब के बारे में जानकारी ले सकते हैं. जानकारी संतुष्ट होने पर अपना बायोडाटा जमा कर इंटरव्यू दे सकते हैं. वहीं युवाओं का एनएससी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है