गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने कुचायकोट के हसना में बाइक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।

कुचायकोट : बोचहां में पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन, अध्यक्ष पद के लिए 21 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 52 लोगों ने नामांकन किया। आरओ और बीडीओ प्रिय कुमारी ने जानकारी दी 

गिरफ्तार तस्कर कुचायकोट थाने के श्यामपुर गांव के लवकुश महतो, विश्वम्भरपुर थाने के बाजार मठिया गांव के प्रदीप कुमार, नगर थाने के मानिकपुर गांव के मुन्ना कुमार यादव व पवन कुमार यादव है। इनके खिलाफ खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

1 thought on “गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने कुचायकोट के हसना में बाइक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।”

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks