गोपालगंज में बिना नंबर प्लेट के चल रहे ट्रैक्टर किए जाएंगे जब्त – 2025

गोपालगंज बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर चलाने वाले चालक व मालिकों पर यातायात पुलिस की तरफ से कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त करने का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर यातायात डीएसपी के नेतृत्व में अभियान चलाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान ट्रैक्टर मालिकों से जुर्माना वसूलने के साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर ट्रैक्टर को जब्त किया जाएगा।

गोपालगंज यातायात डीएसपी मिश्रा सोमेश ने बताया कि जिले के अलग-अलग जगहों पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले बाइक व कार चालकों के अलावे अन्य वाहन के मालिकों से जुर्माना वसूलने का कार्य किया जा रहा है।

सड़क पर मनमाने तरीके से चल रहे ट्रैक्टर पर कार्रवाई को लेकर भी गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित की तरफ से निर्देश प्राप्त है। इसको लेकर यातायात पुलिस सड़क पर बिना नंबर के चलने वाले ट्रैक्टर को जब्त करने का कार्य करेगी। साथ ही ट्रैक्टर चालक व मालिक से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

उन्होंने बताया कि आए दिन हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है। गोपालगंज ट्रैक्टर चालक मनमाने तरीके से ट्राली पर समान लादकर उसे लेकर जाते हैं। ऐसे में हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से लोगों की मौत होने के बाद पुलिस को ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं होने के कारण उनकी पहचान करने व प्राथमिकी करने में परेशानी होती है।

ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन के सड़क पर ट्रैक्टर चलाने पर निश्चित रूप से 20 जुलाई से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसमें परिवहन विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा।

बालू, सरिया व ईंट लदे ट्रैक्टर से हो रहे हादसे

ट्रैक्टर चालकों की मनमानी के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ट्रैक्टर चालक ट्राली पर बालू व सरिया लादकर उसे एक जगह से दूसरे जगह लेकर जाते हैं। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने का कार्य भी करते हैं। इससे हादसे होने की आशंका बनी रहती है। वहीं, ट्रैक्टर पर लदी ईंट से निकलने वाली राबिश के कारण कई बार हादसे भी होते रहे हैं।

गोपालगंज में नाबालिग धड़ल्ले से चला रहे ट्रैक्टर

यातायात पुलिस की सख्ती के बीच नाबालिग धड़ल्ले से टैक्ट्रर चला रहे हैं। शुक्रवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ के पास किशोर ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक को धक्का मार दिया था।

इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर तथा किशोर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। यह घटना तो एक उदाहरण मात्र है।

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks