गोपालगंज में रील्स बनाने के दौरान हादसा, पैर फिसलने से गंडक नहर में बह गया युवक – 2025

गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहा रेलवे पुल के समीप सोमवार दोपहर दो दोस्त रील्स बनाने के लिए गए थे। यहां रील्स बनाने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया। इसके बाद वह गंडक नहर में डूब गए। युवक को डूबते देखकर उनके दोस्त ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई।

जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक युवक नहर में डूबकर लापता हो गए। लापता युवक की खोजबीन में पुलिस व एसडीआरफ की टीम जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी नौशाद अली के 18 वर्षीय पुत्र शहबाज अली अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रील्स बनाने के लिए तुरकाहा रेलवे पुल के पास पहुंच गए। रेलवे पुल के आसपास कोई नहीं था।

गोपालगंज: दोस्त एक-एक कर रील्स बनाने लगे

इस दौरान दोनों दोस्त एक-एक कर रील्स बनाने लगे। इसी बीच शहबाज अली का पैर लोहे के पुलिया से फिसल गया। शहबाज नहर में गिर गए और डूबने लगे। युवक को डूबते देखकर रील्स बना रहे उनके दोस्त बचाओ-बचाओ की आवाज लगाकर आसपास के लोगों को बुलाने लगे।

इस दौरान आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते, नहर में शहबाज अली डूबकर लापता हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गोपालगंज नगर थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में लापता युवक की तलाश कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

इसके बाद एसडीआरफ को बुलाया गया। वहीं एसडीआरफ की टीम नहर में युवक की खोजबीन करने में लग गई। नहर में डूबकर लापता हुए युवक के स्वजन को हादसे की सूचना मिली। युवक के स्वजन तुरकाहा रेलवे पुल के समीप पहुंच कर बिलखने लगे।

गोपालगंज नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि वर्षा के कारण लोहे के पुल पर फिसलन था। युवक को समझ में नहीं आया। ऐसे में उनका पैर फिसल गया। लापता युवक की खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks