गोपालगंज. मौसम सर्द हो गया है. इसके बाद भी मच्छरों का प्रकोप जारी है. दिसंबर के सात दिनों में ही डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या छह हो गयी है. माना जाता है कि बारिश में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है. मौसम ठंडा होने और तापमान में गिरावट हो रही है, फिर भी डेंगू के मरीज मिलने हैरानी हो रही है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने और नगर परिषद की ओर से भी फॉगिंग करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन केस में वृद्धि को देख दावे फेल नजर आ रहे हैं. बथुआ बाजार की रमावती देवी को आठ दिनों से बुखार था. शनिवार को गोपालगंज के एक नामी डॉक्टर से दिखाने पहुंची.
जांच में डेंगू पॉजीटिव पाया गया. उसी प्रकार कटेया से आयी राज कुमार को भी डेंगू ने डंक मार दिया था. सात दिनों में छह मरीजों के मिलने से चिंता बढ़ी है. डेंगू को लेकर नगर परिषद भी सुस्त पड़ा है. फॉगिंग कुछ खास इलाके तक ही सिमट कर रह जाती है, जिससे मच्छरों का प्रकोप जारी है.
डेंगू दिन में अपना शिकार बनाता है. रात में लोग शरीर को ढंक कर सो रहे जिससे असर नहीं होता, लेकिन सुबह व शाम को मच्छरों का आतंक है. डॉक्टर भी लोगों से भी घर के आसपास साफ-सफाई और तीन दिन तक बुखार आने पर जांच के लिए जागरूक किया जा रहा है.
गोपालगंज सीएस बोले, डेंगू का अब नहीं है एक भी मरीज
सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र कुमार का कहना है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में मरीज तो मिल रहे इससे इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में एक भी मरीज नहीं आया है.