गोपालगंज पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करनेवाले तीन अपराधियों को हथियार व चाकू के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. नगर थाने की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर कार्रवाई की है. गिरफ्तार अपराधियों में बरौली थाने के बलहा गांव के रहनेवाले अमरजीत कुमार और नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा बैरम गांव के निवासी आफताब आलम व तौसिफ रजा शामिल हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, एक बाइक, चार मोबाइल, दो हजार नकद और एक चाकू बरामद किया गया है. तौसिफ रजा और आफताब अली का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पर लूटपाट के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है और पुलिस को इनकी तलाश चल रही थी.
गोपालगंज एसडीपीओ: जल्द गिरफ्तार होंगे अन्य अपराधी
गोपालगंज एसडीपीओ प्रांजल के अनुसार नगर थाना क्षेत्र में थावे थाने के धतिवना गांव के रहनेवाले धर्मेंद्र बांसफोर की बाइक बीते 12 दिसंबर को लूट ली गयी थी. हथियार का भय दिखा घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं, इसके अलावा उचकागांव थाने के दहीभता गांव के रहनेवाले राजू लाल की बाइक 15 दिसंबर को लूट ली गयी थी.
लूटकांड का गोपालगंज पुलिस ने केस रजिस्टर करने के बाद नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. गोपालगंज पुलिस ने लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों को राहत मिली है.