गोपालगंज: 16 अगस्त को बाइक सवार दो अपराधियों ने घर के सामने खेल रहे एक साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद अक्रोशित लोगों ने एनएच 531 को जाम कर दिया था। जिससे गोपालगंज से पटना भाया सीवान जाने वाली मुख्य सड़क पर कई घंटे तक आवागमन बाधित हो गया था। दरअसल 16 अगस्त को दोपहर में दो बजे मीरगंज के नरयीनिया गांव के निवासी बबलू सिंह का एक साल का बेटा ऋषभ कुमार घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। बाइक सवार युवकों ने बच्चे का सरेआम अपहरण किया और सिवान की तरफ भाग गए।
एसपी ने अपहरण कांड में खुद की जांच
इस अपहरण कांड की शनिवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की थी। उन्होंने हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया और बाइक सवार अपहर्ताओं का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया। एसपी ने अपहर्ताओं की सूचना देने वालो को 25 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की थी। इसका असर 24 घंटे के अंदर ही दिख गया।
गोपालगंज : अगवा बच्चा किया गया बरामद
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पुलिस के दबाव में अपहर्ता मासूम बच्चे ऋषभ को देर रात थावे जंक्शन पर अकेले छोड़कर फरार हो गए। जिसे सकुशल बरामद कर बच्चे के परिजनों को सौंप दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया की बाइक सवार अपहर्ता बच्चा चोर गिरोह से जुड़े हुए है। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। अपहर्ताओं को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बहरहाल बच्चे की बरामदगी के बाद परिजनों ने भी राहत सांस ली है। वही 24 घंटे के अंदर बच्चे की बरामदगी के बाद उन्होंन पुलिस का आभार जताया है।
रिपोर्ट- मुकेश कुमार