गोपालगंज 12 वर्षों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, प्रेमिका द्वारा आत्महत्या करने के बाद प्रेमी की भी हत्या कर दी गई।

गोपालगंजश्रीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहा गांव में प्रेमिका की मौत के बाद युवक की हुई हत्या गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

महज 10 घंटे के भीतर दोनों (प्रेमी-प्रेमिका) की मौत को लेकर स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चे कर रहे हैं। दोनों के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग का खौफनाथ मंजर ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। मृत युवक श्रीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहा गांव के रहमतउल्ल्हा शाह के पुत्र बैतुल्ला हुसैन ऊर्फ मिंटू बताए जाते हैं।

युवक की मां नसीमा खातून का कहना है की बचपन (12 वर्षों से) से पड़ोसी निजामुद्दीन मियां की पुत्री बेबी खातून से उनके पुत्र का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के कहने पर ही उनका पुत्र मिंटू विदेश गया था। दोनों प्रेमी जोड़ा शादी रचाना चाहते थे।

प्रेमी युवक की मां के अनुसार दोनों की शादी की बात युवती के परिवार को मंजूर नहीं थी। हालांकि, लड़की के कहने पर ही युवक विदेश से लौटकर घर बनवाकर उससे शादी करना चाहता था। जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों की शादी तय होनी थी।

इसी बीच प्रेमिका ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद प्रेमिका के स्वजन ने आक्रोश में आकर प्रेमी के घर में घुसकर पहले पिटाई की। फिर मौका मिलने के बाद उसकी हत्या कर शव को उसके ही बड़े पिता के घर की खिड़की से लटका दिया।

गोपालगंज प्रेमिका के स्वजन ने प्रेमी के घर में घुसकर की मारपीट

शाहपुर बतरहा गांव में प्रेमिका बेबी खातून की हुई आत्महत्या के बाद नाराज स्वजन ने पड़ोसी प्रेमी बैतुल्लाह हुसैन के घर में घुसकर मारपीट की। इसमें उनके दो भाइयों सहित मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।

जख्मी प्रेमी का भाई सिवान में अस्पताल में भर्ती है। मारपीट को देख प्रेमी युवक घर से फरार हो गया। वहीं, यहां रात्रि में उसकी हत्या कर उसके बड़े पिता के घर के किचन की खिड़की से शव को लटका दिया गया।

हालांकि, गोपालगंज श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी युवक की हत्या की बात से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है प्रथम दृष्ट्या युवक के भी प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर छानबीन में जुट गई।

गोपालगंज शव पहुंचते ही प्रेमी-प्रेमिका के घर में मची चीख पुकार

प्रेमिका की आत्महत्या तथा प्रेमी की हत्या के बाद श्रीपुर पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद गुरुवार की दोपहर संबंधित स्वजन को सौंप दिया। एक ही गांव के पड़ोसी घरों में शव पहुंचने के बाद गांव में माहौल गांव गमगीन हो गया।

प्रेमिका की मां रोजाना खातून चीत्कार मारकर रोने लगी। वहीं, कुछ ही दूरी पर प्रेमी युवक के शव के पास उनकी मां नसीमा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही दो भाइयों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। युवक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था।

गोपालगंज प्रेमी के पिता सड़क दुर्घटना में जख्मी

घटना के बाद युवक के पिता रहमतउल्ल्हा साह भी सड़क दुर्घटना में जख्मी बताए जाते हैं। वह गोपालगंज से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान थावे के समीप किसी वाहन में टक्कर लगने से जख्मी हो गए। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में कराया गया।

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks