गोरखपुर जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले कई किशोर के इंस्ट्राग्राम अकाउंट से देश भर में अश्लील वीडियो बेचने का मामला सामने आया है। तमिलनाडु पुलिस के हाथ वीडियो लगा तो इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को हुई।
अधिकारियों के निर्देश पर सक्रिय हुई साइबर थाना पुलिस ने कूड़ाघाट क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र को अभिरक्षा में लेकर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले एक अन्य छात्र की तलाश कर रही है।
पूछताछ में छात्र ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने नेकोग्राम एप पर अकाउंट बनाए है। इसके अलावा वह टेलीग्राम के जरिए भी डार्क वेब सेलर का काम करता था, जिसकी मदद से वह करीब 4000 वीडियो को बेचने में अब तक सफल रहा।
साइबर पुलिस को उसकी इस साइट पर कई अश्लील चैटिंग भी मिली है। जांच में सामने आया कि राज तिवारी बच्चों का आपत्तिजनक वीडियो संचालन करने वाले गिरोह का सरगना है। कूड़ाघाट के अलावा उसने जिले के कई स्कूलों के छात्रों को अपनी जाल में फंसाया है और उनके टेलीग्राम व इंस्टाग्राम एकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है।
गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले एक अन्य छात्र की भी साइबर थाना पुलिस को तलाश हैं जिसने जिसने 100 से अधिक बच्चों के अश्लील वीडियो देश भर में बेचे हैं।
गोरखपुर डार्क वेब सेलर की मदद से बेचते थे वीडियो
चौरी चौरा क्षेत्र के रहने वाले छात्र से पूछताछ में पता चला कि टेलीग्राम पर उसकी दोस्ती गिरोह चलाने वाले राज तिवारी से नाम के युवक से हुई। दोस्ती होने पर वह उसे पोर्न वीडियो का लिंक देता था। जिसे टेलीग्राम पर डार्क वेब सेलर की मदद से वह बेचता था। एक वीडियो का तीन से 15 हजार रुपये तक मिलता। कुल रकम में उसे 30 प्रतिशत लाभ मिलता।
गोरखपुर
बता दें कि हाल ही में गोरखपुर में साइबर अपराधियों ने एयरफोर्स कर्मचारी की पत्नी को निशाना बनाया था। उन्हें शेयर बाजार में रुपये लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। एयरफोर्स कर्मचारी की पत्नी से 27.45 लाख रुपये की जालसाजी कर दिया था।मामले की जानकारी होने पर एयरफोर्स कर्मचारी ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित झारखंड के निवासी हैं।