उतर बिहार ग्रामीण बैंक की मलमलिया मोड़ शाखा मेंहुई 18.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में थाने में एफआआआर दर्ज किया गया है. इस मामले में बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक चन्द्रशेखर के आवेदन पर बुधवार को थाने में एफआइआर दर्ज किया गया है. मामला वर्ष 2022 से 2023 के बीच का है. इसमें उन्होंने बैंक के दो तत्कालीन शाखा प्रबंधक शेखर सुमन व मनोहर कुमार तथा वर्तमान कार्यालय सहायक सुशील लकड़ा को आरोपित किया है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि उतर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सीवान के आदेश पर यह एफआइआर दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा है कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक शेखर सुमन वर्तमान में उतर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय गोपालगंज में पदस्थापित हैं.जबकि मनोहर कुमार वर्तमान में उतर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा गोपालपुर-1 लकड़ी नबीगंज में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. इन सबकी मिलीभगत से अठारह लाख साठ हजार रूपये की धोखाधड़ी वर्ष 2022 से 2023 के बीच में की गई है, जिसमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक शेखर सुमन द्वारा विभिन्न ग्राहक के खाता से 11,10,000 रूपये की राशि अपने एसबीआई खाता संख्या 38230001635 एवं एक्सिस बैंक के खाता संख्या 918010063841935 में बेजा गया है एवं 7,50,000/- रूपये ग्राहक के हस्ताक्षर से बिना निकासी फर्म भरें हीं निकासी की गई है.इस तथ्य की जानकारी बैंक के आंतरिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त हुई है.इस प्रकार इन कर्मियों द्वारा बैंक के साथ 18,60,000 रूपये की धोखाधड़ी की गई है. एफआईआर दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कुचायकोट : महज 3 वोटों से हुई थी मुखिया पद की जीत, एक बूथ पर दोबारा चुनाव का आदेश-2024
गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड की बखरी पंचायत में हुए मुखिया के चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी को लेकर मुंसिफ पीयूष पायल के कोर्ट ने एक बूथ पर दोबारा चुनाव कराने का…
आगे और पढ़ें