चौकीदारों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे दरोगा बाबू; अचानक थानेदार पहुंचे-2024

महागठबंधन के नेता लगातार बिहार में शराब बंदी को लेकर नीतीश सरकार को घेरने में लगी रहती है। जनता भी कहती है कि बिहार में शराबबंदी केवल नाम के लिए है। अब ऐसी घटना सामने आई है जिसने दारू पार्टी बंदी की पोल पूरी तरह से खोल दी है। कैमूर के सोनहन थाना परिसर में एक दरोगा अपने चौकीदारों के साथ दारू पार्टी पार्टी कर रहे रंगेहाथ पकड़ाया है। भभुआ के थानेदार ने छापेमारी कर दरोगा समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया। 

चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई 

भभुआ पुलिस ने तीन पुलिसकर्मी और एक अन्य शख्स की मेडिकल जांच करवाई। इसमें चारों के दारू पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि उनके खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। उन पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।

दरोगा समेत चार लोग कर रहे थे शराब पार्टी 

बताया जा रहा है कि थाना परिसर में सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह दो चौकीदार चंद्रदीप व अमरेंद्र और एक अन्य युवक के साथ शराब पार्टी कर रहा था। तभी अचानक किसी ने कैमूर एसपी को घटना की सूचना दे दी। इसके बाद एसपी ने फौरन भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया और सोनहन थाना भेजा। 

जब टीम वहां पहुंची तो दंग रह गई। चारों लोग दारू पार्टी करते हुए दिखे। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि कैमूर में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। अब तो पुलिसकर्मी ही दारू पार्टी पकड़े गए हैं। कैमूर प्रशासन से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और दारू पार्टी माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करे। 

Leave a Reply

Refresh Page OK No thanks