जम्मू-कश्मीर के बडगाम में इजरायली रक्षा बल (IDF) द्वारा हिज़बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ एक विरोध मार्च आयोजित किया गया। सैंकड़ों लोगों सड़कों पर उतरकर इजरायल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान लोग नसरल्लाह के समर्थन में नारे भी लगाते दिखाई दिए। वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को घोषणा की कि वह 29 सितंबर (रविवार) को निर्धारित अपना राजनीतिक अभियान रद्द कर रही हैं। यह निर्णय उन्होंने हिज़्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की इज़राइल द्वारा हत्या की पुष्टि के बाद लिया।
जम्मू-कश्मीर : महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार
मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर लेबनानी और फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ एकजुटता व्यक्त की। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह ‘लेबनानी और फिलिस्तीनी नागरिकों’ के साथ एकजुटता से खड़ी हैं। मुफ्ती ने विशेष रूप से नसरल्लाह का उल्लेख किया, जो शुक्रवार रात बेरूत में इजरायल के एक हमले में मारे गए थे।
लेबनान और गज़ा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल (रविवार को) अपना (प्रचार) अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती का ट्वीट
इजरायल ने किया था बेरूत में बड़ा हवाई हमला
बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार शाम को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बड़ा हवाई हमला किया था। इस हमले में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया गया था। हमले के बाद इजरायल की आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी ने हसन नसरल्लाह की मौत के दावा किया था। हलेवी ने कहा था कि हम नसरल्लाह को निशाना बनाने में सफल हुए है। हिजबुल्लाह ने करीब 20 घंटे बाद माना है कि इजरायली हमले में नसरल्लाह की मौत हुई है।